12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीमून की जगह को लेकर हुआ विवाद, तो ससुर ने दामाद पर फेंका तेजाब

Acid Attack on Son-in-law : पुलिस ने फरार ससुर के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 20, 2024

Kalyan acid attack

महाराष्ट्र के ठाणे में हनीमून की जगह को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने अपने 29-वर्षीय दामाद पर तेज़ाब फेंक दिया। तेजाब से पीड़ित का चेहरा व शरीर झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी शख्स अपनी नवविवाहित बेटी-दामाद को मक्का-मदीना भेजना चाहता था जबकि दामाद हनीमून पर दुबई जाना चाहता था। घटना के बाद आरोपी शख्स फरार बताया जा रहा है।

ठाणे के कल्याण शहर में रहने वाले इबाद अतीक की हाल ही में आरोपी की बेटी से शादी हुई थी। इबाद अपनी पत्नी के साथ दुबई हनीमून पर जाना चाहता था, लेकिन उसके ससुर की इच्छा थी कि बेटी-दामाद विदेश में धार्मिक स्थल जाए।

बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि दामाद इबाद अतीक फाल्के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी जाकी गुलाम मुर्तजा खोतल (65) फरार है।

यह भी पढ़े-Big Accident: महाराष्ट्र में बारातियों से भरी बस पलटी, 5 की मौत, 27 घायल

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात इबाद घर लौटा और अपनी गाड़ी सड़क के पास खड़ी की। तब उसका ससुर खोतल अपनी कार में बैठकर इबाद का इंतजार कर रहा था। उसने जैसे ही उसे देखा उसकी तरफ दौड़ा और कथित तौर पर उस पर तेजाब फेंक दिया। जिससे उसका चेहरा और शरीर झुलस गया।

आरोपी खोतल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 124-1, 351-3 और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ससुर फिलहाल फरार है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।