2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी ने 2 बच्चों समेत की आत्महत्या, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से दहल उठा धुले

Maharashtra News : नासिक में भी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या (mass suicide) की चौंकाने वाली घटना घटी। मृतक के परिवार ने इसके लिए बॉश कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 19, 2024

Dhule family Suicide

Dhule MassSuicide : महाराष्ट्र के नासिक शहर के बाद आज धुले शहर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के प्रमोद नगर इलाके में रहने वाले गिरासे परिवार के पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है।

इस घटना से धुले (Dhule News) जिले में सनसनी मच गई है। फिलहाल, पूरे परिवार के एक साथ जान देने के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। मृतकों की पहचान प्रवीण गिरासे, दीपा प्रवीण गिरासे, मितेश प्रवीण गिरासे और सोहम प्रवीण गिरासे के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़े-नवाब मलिक के दामाद के एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, गलती से दबा था एक्सीलेटर, हालत गंभीर

परिवार के मुखिया प्रवीण गिरासे की शहर में फर्टिलाइजर (उर्वरक) की दुकान है। वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ प्रमोद नगर के समर्थ कॉलोनी में रहते थे। उन्होंने मंगलवार को पड़ोसियों को बताया था कि वह अपने बेटे के एडमिशन के लिए मुंबई जा रहे हैं।  

इसलिए मंगलवार से ही उनके घर का दरवाजा बंद था। आज सुबह जब प्रवीण गिरासे की बहन उनसे मिलने घर आई तो घर का दरवाजा लॉक था। जब दरवाजा खोला गया तो यह दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शुरुआती जांच के बाद संभावना जताई जा रही है कि चारों की मौत किसी जहरीला पदार्थ के पीने की वजह से हुई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

इस घटना से धुले की समर्थ कॉलोनी में खलबली मच गई है। दो बच्चों के साथ माता-पिता की आत्महत्या से लोग हैरान है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति-पत्नी और बेटी ने की आत्महत्या

नासिक में बुधवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना सामने आई। आत्महत्या करने वाले परिवार के सदस्यों की पहचान विजय माणिक सहाने (उम्र 38), ज्ञानेश्वरी विजय सहाने (उम्र 29) और अनन्या विजय सहाने (उम्र 9) के रूप में की गई है। इस मामले में इंदिरानगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

इस बीच नासिक में बॉश कंपनी (BOSCH) में काम करने वाले विजय सहाने की आत्महत्या के बाद परिवार ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि विजय की आत्महत्या का कारण कंपनी प्रबंधन है। विजय सहाने पिछले 12 साल से नासिक स्थित बॉश कंपनी में काम कर रहे थे। विजय के परिवार वालों ने बताया कि विजय कंपनी के उत्पीड़क नियमों से परेशान थे और इसी वजह से उन्होंने परिवार के साथ आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।