
काले धन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग की एक बड़ी विफलता सामने आई है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के मुताबिक, तमाम तरह की सूचना होने के बावजूद आयकर विभाग महाराष्ट्र के विभिन्न कंपनियों द्वारा जमा किए गए 10,640 करोड़ से अधिक के काले धन का पता नहीं लगा पा रही है। इन कंपनियों ने फर्जी बिल के जरिए इतनी राशि की कर चोरी की है।
संसद में पिछले सप्ताह कैग ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट पेश की है जिसमें कहा गया है कि करीब 2,059 डीलरों ने 10,640 करोड़ से अधिक के करों की चोरी के लिए फर्जी बिल दिखाए हैं। 2008-09 में महाराष्ट्र सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट (एमएसटीडी) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में 1,555 हवाला ऑपरेटर्स को लेकर अपनी जांच रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें बताया गया था कि इनसे जुड़े 39,488 डीलर्स ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में वास्तविक लेनदेन के फर्जी टैक्स बिल के बदले कर क्रेडिट हासिल किए थे।
Published on:
17 Mar 2017 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
