
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Photo: FB)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे वर्ष 2019 में अपने 72 घंटे के मुख्यमंत्री कार्यकाल को कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने यह बात अहिल्याबाई होल्कर पर आधारित ‘कॉफी टेबल बुक’ के विमोचन कार्यक्रम में कही।
सीएम फडणवीस ने कहा, लोग भले ही भूल गए हों, लेकिन मैं उस सुबह को नहीं भूल सकता जब मैंने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं दूसरी बार नहीं, बल्कि तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं। मैं उस सुबह मुख्यमंत्री का पद संभालने के दिन को नहीं भूल सकता, भले ही आप सब भूल गए हों। मेरे परिचय में कहा गया था कि मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं। यह दूसरी बार नहीं, बल्कि तीसरी बार है।’’
वर्ष 2019 में फडणवीस वसंतराव नाइक के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले महाराष्ट्र के दूसरे मुख्यमंत्री बने।
गौरतलब है कि नवंबर 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी और अविभाजित शिवसेना में मुख्यमंत्री पद को लेकर अनबन हो गई थी और गठबंधन टूट गया। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी (अविभाजित) नेता अजित पवार के साथ मिलकर अचानक तड़के राजभवन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन यह सरकार सिर्फ तीन दिन ही चल सकी थी। इसके बाद शिवसेना (अविभाजित) ने महाविकास आघाडी (एमवीए) सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिलाया था। फिर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने, लेकिन महज ढाई साल बाद ही एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में बगावत हुई और पार्टी दो धड़ों में बंट गई, जिस वजह से एमवीए सरकार गिर गई।
Updated on:
29 May 2025 08:21 pm
Published on:
29 May 2025 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
