21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

72 घंटे का सीएम… कभी नहीं भूलूंगा, फडणवीस को क्यों याद आई 2019 की राजनीतिक घटना

Devendra Fadnavis : देवेंद्र फडणवीस वसंतराव नाइक के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले महाराष्ट्र के दूसरे मुख्यमंत्री है। वह वर्तमान में तीसरी बार राज्य के मुखिया का पद संभाल रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 29, 2025

Devendra Fadnavis CM maharashtra

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Photo: FB)

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे वर्ष 2019 में अपने 72 घंटे के मुख्यमंत्री कार्यकाल को कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने यह बात अहिल्याबाई होल्कर पर आधारित ‘कॉफी टेबल बुक’ के विमोचन कार्यक्रम में कही।

सीएम फडणवीस ने कहा, लोग भले ही भूल गए हों, लेकिन मैं उस सुबह को नहीं भूल सकता जब मैंने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं दूसरी बार नहीं, बल्कि तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं। मैं उस सुबह मुख्यमंत्री का पद संभालने के दिन को नहीं भूल सकता, भले ही आप सब भूल गए हों। मेरे परिचय में कहा गया था कि मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं। यह दूसरी बार नहीं, बल्कि तीसरी बार है।’’ 

वर्ष 2019 में फडणवीस वसंतराव नाइक के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले महाराष्ट्र के दूसरे मुख्यमंत्री बने।

यह भी पढ़े-Maharashtra Politics: नासिक के बाद अब रत्नागिरी में उद्धव सेना को लगेगा जोर का झटका, शिंदे गुट की बढ़ेगी ताकत

गौरतलब है कि नवंबर 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी और अविभाजित शिवसेना में मुख्यमंत्री पद को लेकर अनबन हो गई थी और गठबंधन टूट गया। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी (अविभाजित) नेता अजित पवार के साथ मिलकर अचानक तड़के राजभवन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन यह सरकार सिर्फ तीन दिन ही चल सकी थी। इसके बाद शिवसेना (अविभाजित) ने महाविकास आघाडी (एमवीए) सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिलाया था। फिर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने, लेकिन महज ढाई साल बाद ही एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में बगावत हुई और पार्टी दो धड़ों में बंट गई, जिस वजह से एमवीए सरकार गिर गई।