Air Fest 2022: वायु वीरों ने हजारों फीट की उंचाई पर दिखाई हैरतअंगेज कलाबाजियां, देखें वीडियो
मुंबईPublished: Nov 19, 2022 05:37:34 pm
Indian Air Force Air Fest 2022: एयर फेस्ट 2022 शो के दौरान चार सारंग (Sarang)- उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों की टीम ने डॉल्फिन लिफ्ट और क्रॉसओवर जैसे आश्चर्यजनक कलाबाजियां दिखाई। ये हेलीकॉप्टर स्वदेशी रूप से एचएएल-हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) द्वारा निर्मित हैं।


एयर फेस्ट 2022 की झलकियां
Air Fest 2022 in Nagpur: भारतीय वायुसेना (IAF) का वार्षिक शो ‘एयर फेस्ट 2022’ का आयोजन आज (19 नवंबर) नागपुर के वायुसेना नगर (Vayusena Nagar) में हेड क्वार्टर मेंटेनेंस कमांड में किया गया। जिसमें वायु योद्धाओं ने आसमान में हैरतअंगेज कलाबाजियां कर सभी का दिल जीत लिया। इस साल विमानों और हेलीकाप्टरों के युद्धाभ्यास को प्रदर्शित करने वाला ‘एयर फेस्ट’ आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पहल के तहत हुआ।