12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे चलाएगी दो नई सुपरफास्ट साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेनें

New Special Trains : यात्रियों की सुविधा और यात्रा मांग को देखते हुए रेलवे ने मुंबई से दो नई सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

मुंबई

Dinesh Dubey

Jun 22, 2025

Indian Railways Two trains will run on changed route now special train will stop at Sultanganj
फाइल फोटो पत्रिका

यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से रेलवे ने मुंबई से दो सुपरफास्ट साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाने कि घोषणा कि है। बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर ये दो सुपरफास्ट साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के मुताबिक, इन दोनों ट्रेनों की बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट और सभी पीआरएस काउंटरों पर शुरू हो चुकी है। इन ट्रेनों का संचालन विशेष किराए पर किया जाएगा। इन दोनों ट्रेनों के ठहराव, समय और कोच संरचना आदि की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

02200/02199 बांद्रा टर्मिनस–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे)

ट्रेन संख्‍या 02200 बांद्रा टर्मिनस–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्‍येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 05.10 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 जुलाई से 27 सितंबर 2025 तक चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल हर गुरुवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 16.50 बजे छूटेगी और अगले दिन 16.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 जुलाई से 25 सितंबर 2025 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, बियावरा राजगढ़, चचौरा बीनागंज, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा और दतिया स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच हैं।

यह भी पढ़े-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोल्डन टेंपल मेल को लेकर रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

04126/04125 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे)

ट्रेन संख्‍या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल हर मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17.00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्‍या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्‍येक सोमवार को सूबेदारगंज से 05.20 बजे छूटेगी और अगले दिन 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 जुलाई से 29 सितंबर 2025 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच हैं।

यात्रियों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि 8 जुलाई को ट्रेन संख्या 04126 और 7 जुलाई को ट्रेन संख्या 04125 में केवल एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।