15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोल्डन टेंपल मेल को लेकर रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

रेल प्रशासन ने बताया कि यात्री आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मुंबई

Dinesh Dubey

Jun 17, 2025

Indian Railways Two trains will run on changed route now special train will stop at Sultanganj
फाइल फोटो पत्रिका

Indian Railway News: गोल्डन टेंपल मेल (Golden Temple Mail) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर अतिरिक्त पिट लाइनों के निर्माण और बुनियादी ढांचे के उन्नयन के कारण पश्चिम रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल के टर्मिनल को छह महीने की अवधि के लिए बदला गया है।

पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 12903/12904 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल को अस्थायी रूप से मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central Station) से बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus Station) स्थानांतरित किया गया है। ज्ञात हो कि पिट लाइन, रेलवे में एक विशेष प्रकार की ट्रैक लाइन होती है जो ट्रेन के डिब्बों की सफाई, रखरखाव और निरीक्षण के लिए उपयोग की जाती है।

यह भी पढ़े-लाखों मुंबईकरों के लिए खुशखबरी! BEST बस के किराए में होगा बदलाव, जेब पर पड़ेगा कम बोझ

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि यह बदलाव 16 अगस्त 2025 से 17 फरवरी 2026 तक लागू रहेगा। ट्रेन संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल 18 अगस्त से 17 फरवरी 2026 तक मुंबई सेंट्रल के बजाय बांद्रा टर्मिनस से 18:45 बजे छूटेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 12904 गोल्डन टेंपल मेल 16 अगस्त से 15 फरवरी 2026 तक मुंबई सेंट्रल के बजाय बांद्रा टर्मिनस पर 23:55 बजे टर्मिनेट होगी।

इस अस्थायी बदलाव के दौरान ट्रेन के अन्य स्टेशनों के ठहराव और समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेल प्रशासन ने बताया कि यात्री आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।