
रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
Mumbai Holi Special Train: होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है, जिससे यात्रियों के लिए कन्फर्म टिकट पाना बड़ी चुनौती बन जाती है। होली के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 14 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इससे मुंबई से यूपी और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और होली त्योहार के दौरान टिकटों की भारी मांग को देखते हुए विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। होली स्पेशल ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। यह भी पढ़े-होली पर रेलवे का तोहफा! एक साथ 112 स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, जानें रूट और टाइमिंग
09003/09004 मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल (4 फेरे)
ट्रेन संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल 22 और 29 मार्च को मुंबई सेंट्रल से 16:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09004 दिल्ली सराय रोहिल्ला-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 23 और 30 मार्च को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 17.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, रिंगस, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
09047/09048 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल (4 फेरे)
ट्रेन संख्या 09047 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल 18 और 25 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से 15.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09048 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 19 और 26 मार्च को इंदौर से21.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा और उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच शामिल हैं।
09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल (2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल 20 मार्च को मुंबई सेंट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 22 मार्च को बनारस से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 04.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और एसी 3-टियर (इकोनॉमी) और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।
05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल (4 फेरे)
ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 23 और 30 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05053 22 और 29 मार्च को गोरखपुर से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य आरक्षित और अनारक्षित कोच होंगे।
Published on:
14 Mar 2024 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
