
प्रिया सिंह और अश्वजीत गायकवाड़
Thane News: मुंबई के करीब ठाणे शहर में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह पर कथित बॉयफ्रेंड अश्वजीत गायकवाड़ द्वारा एसयूवी चढ़ाने के मामले की जांच एसआईटी को सौप दी गयी है. अश्वजीत पॉवरफुल ब्यूरोक्रेट अनिल गायकवाड़ का बेटा है। आईएएस अधिकारी अनिल गायकवाड़ अभी महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के उपाध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर है। प्रिया सिंह का आरोप है कि मामला बड़े अफसर से जुड़ा होने की वजह से पुलिस एक्शन नहीं ले रही है।
ठाणे पुलिस प्रमुख जयजीत सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच के लिए डीसीपी (जोन-5) अमर सिंह जाधव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। इस मामले में अश्वजीत गायकवाड़ और अन्य को आरोपी बनाया गया है। सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। गवाहों के बयान दर्ज़ किए जा रहे हैं और फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। यह भी पढ़े-मुंबई: ऑडिशन के बहाने 18 साल की मॉडल का बनाया अश्लील वीडियो, पोर्न साइट पर डाला, केस दर्ज
अश्वजीत ने आरोपों को बताया गलत
शिकायत के मुताबिक, 11 दिसंबर को ठाणे के घोडबंदर रोड पर एक होटल के करीब प्रिया सिंह को आरोपियों ने एसयूवी से कुचलकर मारने की कोशिश की। एसयूवी चढ़ाने की वजह प्रिया को गंभीर चोटें आईं। हालांकि प्रेमिका द्वारा लगाये गए आरोपों को महाराष्ट्र के पॉवरफुल अफसर अनिल गायकवाड़ के बेटे अश्वजीत ने झूठा बताया है। अश्वजीत का कहना है कि प्रिया सिंह रुपये ऐंठने के लिए ऐसा कर रही है।
प्रिया का कहना है कि उसके कथित ब्वॉयफ्रेंड अश्वजीत ने ही अपने दोस्तों और कार चालक को उसे कुचलने के लिए कहा था। पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद सूबे का सियासी पारा भी हाई हो गया है। हालांकि अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
डीसीपी अमर सिंह जाधव ने कहा, "पीड़िता और आरोपी अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर के बीच बहस हुई थी। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। उसी के मुताबिक आगे की कार्रवाई की गई है और तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।''
प्रिया सिंह ने लगाये गंभीर आरोप
अस्पताल में भर्ती प्रिया सिंह ने कहा, "मैं अश्वजीत के साथ करीब साढ़े चार साल से रिलेशनशिप में हूँ। हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। मुझे पहले नहीं पता था कि वह शादीशुदा था। बाद में जब मुझे पता चला कि तो उसने मुझे बताया कि वह अब अपनी पत्नी से अलग हो चुका है। उसने मुझसे शादी करने की बात कही थी। मैं लंबे समय से उसके साथ रह रही थी। जब मैं घटना वाली रात उससे मिलने गई तो वह अपनी पत्नी के साथ था। यह देखकर मुझे झटका लगा, जब मैं उससे बात करने गई तो वह आक्रामक हो गया। हमारा झगड़ा हो गया। मेरे दाहिने पैर में तीन हड्डियां टूट गई हैं। मुझे बाएं कंधे से कूल्हों तक गहरी चोटें आई हैं... मैं अपने शरीर को हिला भी नहीं पा रही हूं। घटना के दिन ही मैंने एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब मैंने मामला इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, तो पुलिस हरकत में आई है।"
पुलिस पर भी आरोप!
प्रिया सिंह का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अश्वजीत के पिता अनिल गायकवाड़ बीजेपी के लातूर से सांसद रहे सुनील गायकवाड़ के भाई हैं। जबकि अश्वजीज भी ठाणे बीजेपी का पदाधिकारी बताया जा रहा हैं।
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 279, 338, 323, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच कर रही है। हालांकि पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए धारा 307 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उचित जांच नहीं होने पर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना की बात कही है।
Published on:
17 Dec 2023 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
