
crime news: प्यार में इस कदर अंधी हुई कि ये क्या कर डाला?
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नासिक. एक कहावत है कि अक्सर छोटे उम्र में हुआ प्यार युवक को अपराध के रास्तों पर ले जाता हैं। नासिक सिटी में कुछ ऐसा ही हुआ है। 15 साल की नाबालिग लड़की ने प्रेमी को नया मोबाइल फोन और बाइक गिफ्ट देने के लिए अपने ही भाई-भाभी के घर से 6 लाख 40 रुपये के गहनों, नगदी की चोरी कर दी। मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने के 2 घंटे बाद ही पुलिस ने प्रेमी युगल को चोरी हुए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पीडि़त जानकी नागपाल नामक महिला ने मुंबई नाका पुलिस थाना में घर से सोने-चांदी के गहनें चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
कुछ ही पलों में पकड़े गए प्रेमी युगल
सिटी के पाटीदार भवन इलाका निवासी जानकी के घर आयोजित हुई जन्मदिन पार्टी में कुछ रिश्तेदारों को बुलाया गया था। इस पार्टी में जानकी की 15 वर्षीय ननद (आरोपी नाबालिग) दादी के साथ आई थी। पार्टी खत्म होने के बाद ननद दादी के साथ ही रातभर वही पर रुक गई। रात में सभी के सो जाने के बाद ननद ने घर के आलमारी में रखा गया 26 हजार रुपए नगदी और लाखों रुपए के सोने चांदी के गहनों की चोरी कर ली। दूसरे दिन सुबह में प्रेमी को घर के पास बुलाकर चोरी की सभी सामान रखने को दिया और दोपहर 2.30 बजे शालीमार खुद के घर दादी के साथ रवाना हो गई। कुछ देर बाद ही नागपाल परिवार को घर से चोरी होने की खबर लगी। तत्काल पुलिस थाने का रुख किया गया। पुलिस ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को अरेस्ट कर लिया ननद ने पूछताछ में काबू किया कि प्रेमी को मोबाइल और बाइक गिफ्ट देने के लिए चोरी की थी। दीप धनंजय भालेराव (20 वर्ष) अरेस्ट हुए प्रेमी का नाम है।
Published on:
18 Jun 2020 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
