13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले जयदीप आप्टे गिरफ्तार, जानें कैसे पकड़ा गया फरार मूर्तिकार

Shivaji Maharaj statue collapse : ठाणे के रहने वाले मूर्तिकार जयदीप आप्टे को शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाने का काम मिला था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 05, 2024

Shivaji Statue Collapse

Jaydeep Apte Arrested : मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में फरार मूर्तिकार जयदीप आप्टे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी जयदीप आप्टे को पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार किया। 26 अगस्त को शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के बाद से ही जयदीप फरार चल रहा था। कुछ दिन पहले पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।

मालवण पुलिस, ठाणे पुलिस और कल्याण ग्रामीण पुलिस की पांच टीमें जयदीप आप्टे की तलाश में जुटी थीं। हालांकि जयदीप आप्टे उनके हाथ नहीं लगा। आख़िरकार बुधवार शाम को जब जयदीप आप्टे कल्याण स्थित अपने घर परिवार से मिलने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

यह भी पढ़े-स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया होता तो शिवाजी महाराज की मूर्ति नहीं गिरती: गडकरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयदीप आप्टे कसारा से लोकल ट्रेन से कल्याण रेलवे स्टेशन आये। वहां से जयदीप ने रिक्शा लिया और कल्याण के दूध नाका इलाके में उतरे। पकड़े जाने से बचने के लिए जयदीप ने सिर पर टोपी और मुंह पर मास्क पहना था और हाथ में दो बैग थे।

जयदीप आप्टे के फरार होने के बाद से उनका परिवार जिस इमारत में रहता है, उसके गेट पर पुलिसकर्मी तैनात है। पुलिसकर्मी इमारत में आने-जाने लोगों की जांच करते थे। जब जयदीप आप्टे इमारत के गेट पर पहुंचा तो उसका भांडा फूट गया।

हालांकि जयदीप ने पुलिस से कुछ समय के लिए घर जाने देने का आग्रह किया। लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। इस बीच, जयदीप आप्टे की मां और पत्नी इमारत के नीचे आ गए। जयदीप आप्टे को सिंधुदुर्ग पुलिस को सौंप दिया गया है।

बता दें कि सिंधुदुर्ग जिले की मालवण तहसील में राजकोट किले पर शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 4 दिसंबर को किया था। लेकिन 8 महीने बाद ही 26 अगस्त को यह प्रतिमा गिर गई। पुलिस ने मूर्तिकार जयदीप आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल के खिलाफ हत्या के प्रयास, लापरवाही और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया।

हाल ही में पाटिल को क्राइम ब्रांच ने कोल्हापुर से गिरफ्तार किया, जबकि आप्टे की तलाश जारी है। इस बीच, मालवण पुलिस ने अब आप्टे के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। ठाणे के रहने वाले मूर्तिकार आप्टे को मूर्ति बनाने का ठेका मिला था।