scriptसंकट में जेट एयरवेज | Jet Airways in big Problem | Patrika News
मुंबई

संकट में जेट एयरवेज

तकनीकी कारणों का हवाला दे उड़ानें रद्द

मुंबईApr 12, 2019 / 09:06 pm

Nitin Bhal

संकट में जेट एयरवेज

संकट में जेट एयरवेज

मुंबई. जेट एयरवेज की उड़ानों पर तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए रोक लगा दी है। इससे जेट एयरवेज की उड़ाने बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। गुरुवार को जेट के कुल 14 विमान ही उड़े, जबकि 127 विमान रोज उड़ते हैं। शुक्रवार को भी जेट की उड़ानें प्रभावित रहीं। जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड ने जानकारी दी कि कंपनी ने 23 फरवरी 2019 को बाजार नियामकों को पत्र के जरिए सूचित कर दिया है कि लीज के समझौते के तहत बकाया रकम का भुगतान न कर पाने के कारण जेट एयरवेज के दस विमानों को खड़ा कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जेट के आर्थिक संकट से हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते लोगों को राहत देने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 10 विमानों का जेट एयरवेज से पंजीकरण रद्द कर दिया। बीएसई और एनएसई को भेजे गए पत्र के जरिए जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड ने कहा है कि कंपनी का वित्तीय संकट फिलहाल टला नहीं है। इसके अलावा लीज के समझौते के तहत बकाए रकम का भुगतान भी नहीं किया जा सका है। यही कारण है कि यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
गोयल और पत्नी ने दिया था इस्तीफा

जेट एयरवेज के संस्थापक अध्यक्ष नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने पिछले महीने ही मैनेजिंग बोर्ड से अपना इस्तीफा दे दिया था। एयरलाइन पर फिलहाल एसबीआई की अगुआई वाले लेंडर्स का लगभग 8,000 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है। एसबीआई की अगुआई वाले डोमेस्टिक कंसोर्टियम की तरफ से कर्ज के बोझ से दबी जेट एयरवेज की स्टेक बेचने का काम एसबीआई कैप्स को सौंपा गया है। बता दें कि जेट की मुंबई-कोलकाता, कोलकाता-गुवाहाटी और कोलकाता के रास्ते देहरादून से गुवाहाटी के बीच की शुक्रवार की उड़ान को परिचालन संबंधी कारणों से रद्द कर दिया गया। जेट की तरफ से बताया गया कि यात्रियों को उनके पैसे वापस दिए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो