28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की चाहत, हिंदी बोलना… मां ने 6 साल की मासूम को मार डाला, वजह जानकर दहल उठेगा दिल

Mother killed her daughter: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया। रिपोर्ट में बच्ची की मौत प्राकृतिक नहीं, बल्कि दम घुटने से होने की पुष्टि हुई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 28, 2025

mother killed child in Maharashtra

मां ने 6 साल की मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट (AI Image)

मां की ममता को कलंकित करने वाली एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। जिस मां की गोद में एक मासूम को सबसे ज्यादा सुकून और सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, उसी ने उसकी सांसें हमेशा के लिए छीन ली। नवी मुंबई के कलंबोली (Kalamboli) इलाके से एक बेहद विचलित करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 30 वर्षीय महिला को अपनी ही 6 साल की मासूम बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की वजह बेटी का ठीक से मराठी न बोल पाना और महिला की बेटे की चाहत बताई जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज

यह खौफनाक वारदात बीते मंगलवार की है। बीएससी ग्रेजुएट आरोपी महिला ने शुरुआत में पुलिस और परिवार को गुमराह करते हुए दावा किया कि उसकी बेटी की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। कलंबोली पुलिस ने पहले आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मां के झूठ का पर्दाफाश कर दिया। रिपोर्ट में साफ हुआ कि बच्ची की मौत प्राकृतिक नहीं थी, बल्कि उसका गला घोंटा गया था।

इस वजह से मां ने बेटी को मौत के घाट उतारा

पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी मां टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने हत्या के पीछे का चौंकाने वाला कारण बताया आरोपी महिला अपनी बेटी के मराठी न बोल पाने से बेहद नाराज रहती थी। बच्ची अक्सर हिंदी में बात करती थी, जो मां को नागवार गुजरता था। वहीं, महिला को बेटा चाहिए था, जिस वजह से उसने पहले भी बेटी को मारने की कोशिश की थी।

पति बोला- पहले भी की थी हत्या की कोशिश

जांच में पता चला है कि आरोपी महिला साल 2024 से डिप्रेशन का इलाज करा रही है। मृत बच्ची के पिता, पेशे से आईटी इंजीनियर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ने पहले भी बच्ची को मारने की कोशिश की थी। जब बच्ची महज कुछ महीनों की थी, तब भी मां ने उसका गला दबाने का प्रयास किया था, लेकिन वह बच गई।

बच्ची की दादी से बोली- वह सो रही

अधिकारियों के अनुसार, महिला ने अपनी बेटी की हत्या कर उसे कमरे में सुलाने का नाटक किया था। उसी दिन बच्ची की दादी भी घर आई थीं, लेकिन पोती से मुलाकात नहीं हो पाने के कारण वह वापस लौट गईं। शाम को जब महिला का पति घर पहुंचा, तो उसने बच्ची को अचेत अवस्था में पाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला ने शुरू में दावा किया कि बच्ची को दिल का दौरा पड़ा था। दोनों की शादी 2017 में हुई थी और दो साल बाद बेटी को जन्म हुआ था।

हालांकि, कलंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोटे को बच्ची की मौत संदिग्ध लगी और उन्होंने पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट में दम घुटने के संकेत मिले, जिसके बाद माता-पिता से पूछताछ की गई। करीब छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद आखिरकार महिला टूट गई और उसने अपनी बेटी का गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली।

पुलिस ने आरोपी महिला को हत्या की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस महिला की इस जघन्य अपराध के पीछे के अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है। साथ ही उसकी मेडिकल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।