मुंबई

Thane: कल्याण निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी-शिवसेना में तनातनी, बड़े नेता बोले- लोकसभा चुनाव होने दो बस…

Kalyan-Dombivli Shrikant Shinde: बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड ने मंत्री रवींद्र चव्हाण के सामने ही शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे को चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव होने के बाद सारे जवाब मिलेंगे।

2 min read
Sep 18, 2023
ठाणे में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में आई दरार?

BJP Vs Shiv Sena: महाराष्ट्र के कल्याण निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में एक बार फिर दरार पड़ने की खबर है। यहां तक कि बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे (Dr Shrikant Shinde) पर जमकर निशाना साधा है। कुछ महीने पहले भी कल्याण लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच विवाद खड़ा हो गया था। तब शीर्ष नेताओं ने बीच-बचाव किया था। हालाँकि एक बार भी यहाँ दोनों दलों में तनातनी बढ़ गयी है।

कल्याण पूर्व (Kalyan East Constituency) से बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड (Ganpat Gaikwad) ने मंत्री रवींद्र चव्हाण (Ravindra Chavan) के सामने ही शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे को चेतावनी दे दी है। उन्होंने सीधी टिप्पणी करते हुए कहा कि एक बार लोकसभा चुनाव होने दीजिए उसके बाद सारे जवाब मिलेंगे। यह भी पढ़े-बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में आई खटास! CM शिंदे के बेटे ने कहा- छोड़ दूंगा पद, संजय राउत ने कसा तंज


'मेरे पास भी रॉकेट है...'

ठाणे जिले के कल्याण में रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए गायकवाड ने श्रीकांत शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, मैं किसी के बाप को पिता नहीं कहता। बीजेपी विधायक गायकवाड ने कहा, उनके पास धनुष-बाण हो सकता है लेकिन मेरे पास भी रॉकेट है। यदि आप मुझे परेशान करने की कोशिश करेंगे तो मैं उसी के अनुसार जवाब दूंगा।

‘सिर्फ श्रेय लेने के लिए आते है’

गायकवाड ने श्रीकांत शिंदे को आगाह करते हुए कहा कि एक बार लोकसभा चुनाव हो जाएं तो सभी आरोपों का जवाब दूंगा। जनता को बताएंगे कि फंड की फाइलें कहां छिपी हैं। मैंने कई विकास कार्यों के लिए मंजूरी ली और फंड लेकर आया। लेकिन आज कुछ लोग श्रेय लेने के लिए आगे आ रहे हैं। अभी त्योहारों का सीजन है। पुलिस पर काफी तनाव है। लेकिन फिर भी शिवसेना के गुंडों को सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है।

शिवसेना और श्रीकांत शिंदे का नाम लिए बिना गणपत गायकवाड ने कटाक्ष करते हुए कहा, अभी कुछ नहीं कह सकता हूँ, क्योकि हमें साथ में चुनाव में उतरना हैं। मुझ पर जो भी आरोप लगाना है लगाओ, लेकिन बाद में जब मई सबूत पेश करूंगा तो जवाब नहीं दे पाओगे।

बीजेपी से होगा कल्याण-डोंबिवली का मेयर

वहीँ, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व डोंबिवली से बीजेपी विधायक रवींद्र चव्हाण (Ravindra Chavan) ने दावा किया कि ठाणे के कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) का अगला मेयर बीजेपी से होगा। चव्हाण ने कहा, उम्मीद है कि महापौर पद के उम्मीदवार को लेकर दोनों पार्टियों में उचित सहमति बनेगी। पूरी प्रक्रिया गठबंधन को विश्वास में लेकर की जाएगी। सीएम शिंदे कभी अपनी बात से पीछे नहीं हटते और इस बार भी वह अपना वादा जरूर निभाएंगे। केडीएमसी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, जिस पर शिवसेना (अविभाजित) का शासन रहा था।

बता दें कि सीएम शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण लोकसभा सीट से सांसद है। जिस पर बीजेपी की भी नजर है। महाराष्ट्र में आगामी सभी चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी और शिवसेना मिलकर लड़ेंगी।

Published on:
18 Sept 2023 02:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर