20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thane: जन्मदिन के दिन पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतारा, कल्याण हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

Thane News: पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने बेटे को भी मार डाला और फरार हो गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 03, 2023

kalyan_murder.jpg

कल्याण में डबल मर्डर

Kalyan Wife and Son Murder: मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण शहर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मां-बेटे की हत्या करने के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जो मृतक महिला का पति है। हत्याकांड की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी दीपक गायकवाड का करीब 80 करोड़ रुपये का वित्तीय लेनदेन था। इसलिए वह अपनी पत्नी से पैसों की डिमांड करता था। इसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था।

जानकारी के मुताबिक, कल्याण पश्चिम के रामबाग इलाके के लेन नंबर-3 में रहने वाले पति-पत्नी में शुक्रवार को इसी को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान पत्नी अश्विनी ने दीपक का कॉलर पकड़ लिया। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अश्विनी का गला घोंट दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपने बेटे आदिराज को भी मार डाला। बताया जा रहा है कि पैसों की वजह से ही कारोबारी अपनी पत्नी को तलाक देने वाला था। यह भी पढ़े-Nagpur: कई महीनों तक मुफ्त में खाई तंबाकू-सुपारी, जब पैसे मांगे तो पत्थर से कुचल दिया सिर

कथित तौर पर अश्विनी की मौत के बाद सात साल के बच्चे की देखभाल कौन करेगा? यह सोचकर दीपक ने बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। कारोबारी दीपक गायकवाड को महात्मा फुले पुलिस ने संभाजीनगर से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिवार को सौंप दिया। हालाँकि, मृतक महिला के परिवार ने शवों को लेने से इनकार कर दिया है और दीपक को उन्हें सौंपने की मांग कर रहे है। परिजनों ने थाने के बाहर जमा होकर प्रदर्शन भी किया और आरोपी दीपक को मौत की सजा देने की मांग की।

अश्विनी गायकवाड के भाई विक्की मोरे ने बताया कि पैसों के लिए उनकी बहन और भांजे को आरोपी जान से मारने की धमकी देता था। अश्विनी को पैसों के लिए परेशान करता था। मोरे ने दावा किया कि दीपक बार-बार पैसे मांगता था। कुछ दिन पहले ही उसे पांच लाख रुपये दिये थे।