19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल में सीरियल धमाकों के बाद मुंबई और पुणे में अलर्ट, दिल्ली से एनएसजी रवाना

Kerala Blast Alert in Mumbai Pune: धमाकों से पूरा इलाका दहल गया और अफरा-तफरी मच गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 29, 2023

kerala_blast.jpg

केरल में ब्लास्ट के बाद महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट

Kerala Serial Blast: केरल में सीरियल धमाकों के बाद महाराष्ट्र में पुलिस सतर्क हो गयी है। मुंबई समेत कई जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह एक के बाद एक सिलसिलेवार धमाके हुए। धमाकों में एक महिला की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। खबर है कि यह धमाका ईसाई समुदाय के धार्मिक कार्यक्रम को निशाना बनाकर किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोच्चि के कलामासेरी में सुबह करीब 9:40 बजे ईसाई प्रार्थना सभा में विस्फोट हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग सह्मिल हुए थे। बताया जा रहा है कि भीड़ के बीच कम से कम चार धमाके हुए। इन धमाकों से पूरा इलाका दहल गया और वहां अफरा-तफरी मच गई। धमाके में घायल करीब 20 लोग आईसीयू में है। दो पीड़ित वेंटिलेटर पर हैं और एक अन्य की हालत बेहद गंभीर है। यह भी पढ़े-केरल बम ब्लास्ट की जांच के लिए 8 सदस्यीय टीम रवाना, धमाके में 1 की मौत, कई घायल


मुंबई, पुणे में अलर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल में हुए धमाके के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर में सुरक्षा के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी तरह की कोई कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा न हो। खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

आईईडी ब्लास्ट की आशंका

केरल के डीजीपी डॉ शेख दरवेश साहब ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यह आईईडी डिवाइस से संबंधित विस्फोट है, फ़िलहाल मामले की जांच चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल पर धमाके में इस्तेमाल तार, बैटरी और अन्य संदिग्ध सामान मिला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कथित बम टिफिन बॉक्स में रखा गया था।

दिल्ली से NSG रवाना

केरल पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी धमाके की जांच में जुट गई हैं। केंद्र सरकार ने इस विस्फोट की जांच एनआईए (NIA) को सौंपी है। वहीं, दिल्ली से एक अधिकारी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की आठ सदस्यीय टीम विस्फोट स्थल पर पहुंच रही है। एनएसजी मामले की छानबीन कर साक्ष्य जुटाएगी।