28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolhapur: कोल्हापुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर, 1 की मौत, 5 गंभीर

Maharashtra Kolhapur: गर्गोटी (Gargoti) की ओर जा रहे ट्रक की कार से आमने-सामने टक्कर हो गई और वह सड़क के विपरीत दिशा में जाकर पलट गई। उसी समय पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल ट्रक से जा टकराई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 03, 2022

Maharashtra highway accident.jpg

महाराष्ट्र में रोड एक्सीडेंट में 40 लोगों की मौत

Kolhapur Road Accident: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले (Kolhapur News) में हुए भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए है। जिले के कोल्हापुर-गरगोटी राजमार्ग (Kolhapur-Gargoti Highway) पर निगवे-खालसा गांव (Nigve-Khalsa Village) के पास कार व ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। इस दुर्घटना की चपेट में वहां से गुजर रहा एक मोटरसाइकिल सवार भी आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक, गर्गोटी (Gargoti) की ओर जा रहे ट्रक की कार से आमने-सामने टक्कर हो गई और वह सड़क के विपरीत दिशा में जाकर पलट गई। उसी समय पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल ट्रक से जा टकराई। यह भी पढ़े-Maharashtra Politics: एकनाथ खडसे की होगी ‘घर वापसी’? अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस से जल्द करेंगे मुलाकात

रविवार रात हुए इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार अनिल तानाजी पाटिल की मौके पर ही मौत हो गयी। वह जिले की भूदरगढ़ तहसील (Bhudargad Tehsil) के मुधल गांव का निवासी था। वहीँ, कार सवार दो महिलाओं समेत पांच अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि दो घायलों की स्थिति गंभीर है।

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान सतीश शामराव शिरगावे (45), उनकी मां सरस्वती (55), पत्नी मनीषा (40), बेटी दानिका (18) और बेटा सार्थक (16) के रूप में हुई है। इनमें सतीश शिरगावे और उनकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है।