27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolhapur: शराब के नशे में दोस्तों के बीच हो गई बहस, एक ने चाकू निकालकर घोंपा, मौत

Kolhapur Ichalkaranji News: मृतक की पहचान 22 साल के युवक राहुल बाबू के रूप में हुई है। वह अपनी रोजोरोटी कमाने के लिए दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और कामगार चॉल (Kamgar Chawl) में रहता था।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 30, 2022

Scholarship will be available after quitting alcohol in Maharashtra

महाराष्ट्र में शराब छोड़‍ने पर मिलेगी स्‍कॉलरश‍िप

Kolhapur Crime News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले (Kolhapur News) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। टेक्सटाइल लाइन इचलकरंजी (Ichalkaranji News) में सोमवार तड़के 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मामूली बात पर हत्या (Murder) कर दी गयी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मृतक के दोस्त बताये जा रहे है।

मृतक की पहचान 22 साल के युवक राहुल बाबू के रूप में हुई है। वह अपनी रोजोरोटी कमाने के लिए दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और कामगार चॉल (Kamgar Chawl) में रहता था। फ़िलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। यह भी पढ़े-Mumbai: वीडियो सेक्स कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 17 महिलाएं बचाई गई, कई छात्राएं भी शामिल

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "तीन बत्ती चौक (Teen Batti Chowk) पर मृतक राहुल बाबू शराब के नशे में धुत कुछ दोस्तों से मिला। बातचीत के दौरान किसी पुराने विवाद को लेकर उनकी बहस शुरू हो गयी, जो कुछ ही देर में में हिंसक हो गयी।"

बाद में कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि आरोपी ने चाकू निकाला और राहुल बाबू पर कई वॉर किये। इस हमले में राहुल बाबू गंभीर घायल हो गया, तभी मौका देखकर आरोपी वहां से भाग गया। राहुल बाबू को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही हैं।