23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रग्स माफिया ललित पाटील मामले में 16वीं गिरफ्तारी, फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर लगाया बड़ा आरोप

Lalit Patil Drug Case: मुंबई कोर्ट ने ड्रग माफिया ललित पाटील को 23 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 20, 2023

lalit_patil_pune_drugs_case.jpg

ड्रग माफिया ललित पाटील गिरफ्तार

Devendra Fadnavis on Uddhav Thackeray: पुणे के बहुचर्चित ड्रग मामले में फरार मुख्य आरोपी ललित पाटील को 15 दिन की तलाश के बाद आखिरकार मुंबई पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया। पुणे के सरकारी अस्पताल ससून अस्पताल से भागा ड्रग माफिया ललित महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। आरोप है कि ललित पाटील का नशीले पदार्थों का कारोबार नेताओं की छत्रछाया में फल-फूल रहा था। इस बीच, राज्य के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया है।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज (20 अक्टूबर) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ललित पाटील को 10 नवंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था... उस वक्त उद्धव ठाकरे ने उसे नासिक का शिवसेना प्रमुख बनाया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी कोर्ट से कस्टडी मांगी। तब पुलिस को ललित की 14 दिन की हिरासत मिली. लेकिन ललित को तुरंत पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया... न कोर्ट में पूछा गया.. न कोई अर्जी दी गई... फिर न ललित की हिरासत मांगी गयी। अपराधी की साधारण जांच भी नहीं की गयी... पुलिस पर किसने दबाव डाला? मुख्यमंत्री या गृहमंत्री ने? और भी बहुत सी चीजें हैं। लेकिन आज नहीं बताऊंगा...” यह भी पढ़े-मुंबई में 10 ग्राम एमडी जब्त और... ड्रग माफिया ललित का नशे का साम्राज्य खत्म, 15 गिरफ्तार


16 आरोपी गिरफ्तार

इस बीच, आज मुंबई पुलिस ने बताया कि ड्रग्स माफिया ललित पाटील केस में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा, ड्रग रैकेट चलाने वाले ललित को छिपने में मदद करने वाले शख्स सचिन वाघ को साकीनाका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाघ ललित का ड्राइवर है और उसने उसे पुलिस से बचकर भागने में मदद की थी। इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

50 लाख का मुनाफा...

मुंबई की कोर्ट ने ड्रग माफिया ललित पाटील को 23 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। इस बीच जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला है कि ललित और उसका भाई भूषण पाटील अपनी ड्रग्स फैक्ट्री से प्रति माह 50 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाते थे।

हर महीने बनाते थे 50 किलो ड्रग्स

2021 से नासिक के शिंदे गांव में एमडी ड्रग्स का उत्पादन कर रहे थे। दोनों हर महीने 50 किलो एमडी का उत्पादन करते थे। जिसकी सप्लाई मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और नासिक में की जाती थी। ड्रग तस्करों के नेटवर्क की मदद से एमडी को अलग-अलग शहरों में भेजा जाता था। साकीनाका पुलिस ने अब तक 34 वर्षीय ललित सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।