30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Latur Crime: कोयता लेकर गुंडों ने शहर में मचाया उत्पात, दो थानों की पहुंची पुलिस तो निकल गई सारी हीरोपंती- जानें क्या था मामला

Maharashtra Latur News: लातूर शहर के ओल्ड औसा इलाके के सद्गुरु नगर और दादोजी कोंडदेव नगर में मंगलवार की रात बड़ा उपद्रव हुआ। इलाके में कम से कम तीन गुंडे तोड़फोड़ करते देखे गए. काफी समय तक गुंडों ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों को निशाना बनाया। इस क्षेत्र की किराना दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 20, 2022

Thane Bhiwandi Car Accident

ठाणे में सड़क हादसे में 4 की मौत

Latur Crime News: महाराष्ट्र के लातूर जिले में बीती रात तीन गुंडों ने दोपहिया और चौपहिया वाहनों में रॉड और कोयता से तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया।

यह घटना जिले के सद्गुरु नगर और दादोजी कोंडदेव नगर की है। गुंडों ने वाहनों के साथ ही दुकानों में भी तोड़फोड़ की। जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गयी। हालांकि पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें से एक मौके से भागने में सफल रहा, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यह भी पढ़े-Nagpur News: पत्नी-बेटे को होटल में लंच कराने के बहाने ले गया सुनसान जगह, फिर कार में लगा दी आग, मौत

लातूर शहर के ओल्ड औसा इलाके के सद्गुरु नगर और दादोजी कोंडदेव नगर में मंगलवार की रात बड़ा उपद्रव हुआ। इलाके में कम से कम तीन गुंडे तोड़फोड़ करते देखे गए. काफी समय तक गुंडों ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों को निशाना बनाया। इस क्षेत्र की किराना दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई।

बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत तीन गुंडों की गुंडागर्दी काफी देर से चली थी। इसकी सूचना जैसे ही शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन व एमआईडीसी पुलिस स्टेशन को मिली तत्काल पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना की गयी। पुलिस ने इनमें से दो गुंडों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

इसके बाद गुस्साए नागरिकों की शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में भारी भीड़ जमा हो गयी। पुलिस के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद भी लोग शांत नहीं हो रहे थे। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

इन आरोपियों में अजिंक्य मुले के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। बाकी दो के खिलाफ भी कुछ अपराध दर्ज हैं। इनके खिलाफ लड़ाई, आतंक फैलाना, तोड़फोड़ जैसे कई अपराध दर्ज हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे वे दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर सके।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुंडों ने यह इलाके में आतंक फैलाने के लिए किया, लेकिन उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। घटना के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस तरह के कृत्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।