29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य में शिक्षा स्तर गिरने को नेता जिम्मेदार

गडकरी के कड़वे बोल

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

arun Kumar

Mar 09, 2019

Leader responsible for falling level of education in the state

Leader responsible for falling level of education in the state

शिक्षकों की बदली के अलावा उनके पास कोई काम नहीं होता

मुंबई.
अपने कड़े बोल के लिए पहचाने जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को एक बार फिर राज्य के शिक्षा के स्तर गिरने के लिए नेताओं को जिम्मेदार बताते हुए खरी खोटी सुनाई। गडकरी ने कहा कि राज्य में नेताओं के चलते शिक्षा का स्तर बढ़ नहीं रहा है। गडकरी ने स्थानीय नेताओं को सीधे निशाना बनाया है। नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि विधायक, जिला पंचायत और नगर पंचायत के नेताओं को एक ही काम रहता है सिर्फ शिक्षकों की बदली कराना, इसमें पता नहीं उन्हें क्या मिलता है। शिक्षकों की बदली कराने में वे एड़ी चोटी का जोर लगा देते है। ऐसे में क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति बेहतर होने के बजाय गड़बड़ा जाती है। क्षेत्रीय नेता शिक्षकों को दूर दराज इलाके में भेजने के लिए बहुत जोर लगाते हैं। इतना वे शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में लगाए तो ज्यादा बेहतर होता, लेकिन उनके इस हरकत के चलते शिक्षकों को परेशानी और शिक्षा का स्तर घट जाता है। गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की उन्होंने कहा की मोदी देश के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हम सभी उनके साथ है। मुझे प्रधनमंत्री
बनने में कोई रुचि नहीं है। मीडिया खामाखा ही खबरे उड़ाता रहता है।