11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गणेशोत्सव के दौरान 7, 12 और 17 सितंबर को नहीं बिकेगी शराब, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Ganesh Chaturthi 2024 : इस साल गणेशोत्सव 7 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक मनाया जाएगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने सभी देशी/विदेशी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 03, 2024

Liquor Ban

Liquor ban on Ganeshotsav : सबके चहेते गणपति बप्पा यानी गणेशोत्सव का त्योहार बस चंद दिन दूर है। भगवन गणेश के आगमन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। खासकर महाराष्ट्र में गणेश मंडल बप्पा के स्वागत की तैयारियों में पिछले महीने से जुटे हैं। मंडप की सजावट, प्रसाद और जुलूस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

गणेश उत्सव सात सितंबर से शुरू होगा। कई मंडलों ने गणेश चतुर्थी से पहले ही स्थापना के लिए मूर्तियां लाना शुरू कर दिया है। इस दौरान जुलूस में बड़ी संख्या में बप्पा के भक्त उमड़ रहे है।

यह भी पढ़े-गणपति से पहले महाराष्ट्र में थम गए ‘लालपरी’ के पहिए! हड़ताल के बाद भी कहां-कहां चल रही एसटी बसें?

इस बीच, अब गणेशोत्सव के दौरान शराब पीकर कोई गड़बड़ी न करें या अव्यवस्था न हो, इसके लिए जिला कलेक्टर ने शराब पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, शनिवार (7 सितंबर) को गणपति बप्पा के आगमन के दिन गणेश चतुर्थी पर रत्नागिरी जिले में शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है।

आदेश का उल्लंघन किया तो खैर नहीं

रत्नागिरी के कलेक्टर एम देवेन्द्र सिंह ने गणेशोत्सव के दौरान तीन दिन तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। आदेश के मुताबिक, जिले में सभी खुदरा घरेलू/विदेशी शराब की बिक्री और ताड़ी/माड़ी बिक्री लाइसेंस शनिवार 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन, गुरुवार 12 सितंबर को ज्येष्ठ गौरी विसर्जन के दिन और मंगलवार 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूरे दिन बंद रहेंगे।

आदेश में यह भी कहा कि इस आदेश को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए और ऐसा नहीं करने पर संबंधित लाइसेंस धारकों के खिलाफ मुंबई शराब निषेध अधिनियम, 1949 के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले में कहीं भी चोरी-छिपे शराब बेची गई तो दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।