
Liquor ban on Ganeshotsav : सबके चहेते गणपति बप्पा यानी गणेशोत्सव का त्योहार बस चंद दिन दूर है। भगवन गणेश के आगमन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। खासकर महाराष्ट्र में गणेश मंडल बप्पा के स्वागत की तैयारियों में पिछले महीने से जुटे हैं। मंडप की सजावट, प्रसाद और जुलूस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
गणेश उत्सव सात सितंबर से शुरू होगा। कई मंडलों ने गणेश चतुर्थी से पहले ही स्थापना के लिए मूर्तियां लाना शुरू कर दिया है। इस दौरान जुलूस में बड़ी संख्या में बप्पा के भक्त उमड़ रहे है।
इस बीच, अब गणेशोत्सव के दौरान शराब पीकर कोई गड़बड़ी न करें या अव्यवस्था न हो, इसके लिए जिला कलेक्टर ने शराब पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, शनिवार (7 सितंबर) को गणपति बप्पा के आगमन के दिन गणेश चतुर्थी पर रत्नागिरी जिले में शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है।
रत्नागिरी के कलेक्टर एम देवेन्द्र सिंह ने गणेशोत्सव के दौरान तीन दिन तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। आदेश के मुताबिक, जिले में सभी खुदरा घरेलू/विदेशी शराब की बिक्री और ताड़ी/माड़ी बिक्री लाइसेंस शनिवार 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन, गुरुवार 12 सितंबर को ज्येष्ठ गौरी विसर्जन के दिन और मंगलवार 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूरे दिन बंद रहेंगे।
आदेश में यह भी कहा कि इस आदेश को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए और ऐसा नहीं करने पर संबंधित लाइसेंस धारकों के खिलाफ मुंबई शराब निषेध अधिनियम, 1949 के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले में कहीं भी चोरी-छिपे शराब बेची गई तो दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
03 Sept 2024 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
