
lockdown 2.0: केंद्र के दुकानें खोलने की छूट का महाराष्ट्र में असर नहीं, राज्य सरकार का फैसला 27 अप्रैल के बाद
मुंबई, कोरोना के पृष्टभूमि को देखते हुए रिस्क ज़ोन से बाहर और सोसायटियों में जरूरी सामानों की दुकानें खोलने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश पर राज्य सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। इस मामले पर शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं मुख्य सचिव के बीच चर्चा तो हुई लेकिन कोई निर्णय नही लिया गया । सूत्रों की मानें तो आगामी 27 तारीख को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली चर्चा के बाद ही इस पर सरकार अगली रणनीति तय करेगी।
उधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इशारों इशारों में बताया कि महाराष्ट्र में केंद्र सरकार के इस आदेश पर तीन मई के पहले कोई निर्णय संभव नही है । कई व्यापारी संगठनों ने भी केंद्र के इस आदेश को नकार दिया है । उनका कहना है कि राज्य सरकार के आदेश के बाद ही दुकाने खोली जाएंगी।
केंद्र सरकार की छूट का असर एमएमएआर (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन), पुणे , नागपुर और नाशिक में नहीं देखने को मिला। शनिवार को भी इन सभी इलाकों में राज्य सरकार के आदेशानुसार पहले की तरह ही कुछ समय के लिए ही खाने-पीने जैसी जरूरी चीजें ही खुलीं रहीं।
मुंबई के कुछ इलाकों में लोग घरों से बाहर नकले, पर निराशा ही हाथ लगी। राज्यभर में पुलिस ने सख्ती से लॉक डाउन और राज्य सरकार के आदेशों का पालन करवाया। निर्धारित नियमो से अधिक समय तक दुकान खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।
खुदरा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन शाह ने भी केंद्र के आदेश को नकार दिया । कहा कि इस पर दुकानदार भाई बिल्कुल ध्यान ना दें । जब तक राज्य सरकार का कोई फैसला नहीं आ जाता है तब तक कोई दुकाने नही खुलेंगी । राज्य सरकार जो भी निर्देश देगी उसका पालन किया जाएगा।
टोपे ने एक समाचार चैनल को दिए जानकारी में बताया कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र लड़ाई लड़ रहा है । यहां मुम्बई पुणे जैसे कई शहरों में हालात गंभीर है । वहां ऐसे हालात नहीं है कि केंद्र सरकार के इस आदेश को लागू किया जा सके । नतीजन आगामी 3 मई तक इस पर विचार करना मुश्किल है।
बतादें केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात को एक आदेश जारी कर सभी दुकानें ,शॉपिंग कंपलेक्स में जीवन आवश्यक वस्तुओं की दुकान सशर्त खोलने की अनुमति दी है। जिसमें शराब की दुकान और मॉल पूरी तरीके से बंद रहेंगे। केंद्र के इस आदेश का लेकर महाराष्ट्र में कोई खास असर नही दिखा ।
केंद्र ने आदेश में किया संसोधन
केंद्र सरकार के सर्कुलर पर देश के कई हिस्सों में खुली दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। नियम की धज्जियां उड़ते देख शनिवार को गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में संसोधन किया। सैलून, ब्यूटी ट्रीटमेंट, स्पा, किसी भी तरह के रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स और मार्केट कांप्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं होगी।
Published on:
25 Apr 2020 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
