25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown2.0: मुंबईकर अब घर बैठे ही जान सकेंगे BED की स्थिति, सरकार ने जारी किया यह खास नंबर…

1916 नंबर पर कॉल ( Call ) करते ही '3' नंबर चुनने पर मिलेगी निकटतम अस्पताल ( Nearest Hospital ) की जानकारी ( Information ), नंबर '1' चुनते ही आपको महामारी ( Epidemic ) वायरस ( COVID-19 ) के बारे में डॉक्टर ( Doctors ) की ओर से मार्गदर्शन ( Guidance ) मिलेगा

2 min read
Google source verification
Lockdown2.0: मुंबईकर अब घर बैठे ही जान सकेंगे BED की स्थिति, सरकार ने जारी किया यह खास नंबर...

Lockdown2.0: मुंबईकर अब घर बैठे ही जान सकेंगे BED की स्थिति, सरकार ने जारी किया यह खास नंबर...

मुंबई. मुंबई महानगर पालिका की ओर से शुरू की गई सुविधा से अब सिर्फ एक फोन कॉल पर मुंबईकरों को कोविद-19 के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देने की प्रयास किया जा रहा है। मनपा ने हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है और यह पता लगाने में आसानी होगी कि कोरोना संक्रमित मरीज को उपचार के लिए कौन से अस्पताल में भर्ती होना है। मनपा की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने और '3' नंबर चुनने से आपको मरीजों के लिए निकटतम अस्पताल के बेड के बारे में तत्काल जानकारी मिल जाएगी। वहीं अगर आप नंबर '1'चुनते हैं, तो आपको महामारी वायरस के बारे में डॉक्टर की ओर से मार्गदर्शन मिलेगा

Lockdown2.0: 440 नए पॉजिटिव केस, राज्य में 8068 COVID-19 और आज 19 की मौत...







एम्बुलेंस के लिए चुनें '2' नं....
वहीं इस मार्गदर्शन के दौरान अगर चिकित्सक को संबंधित व्यक्ति की चिकित्सा जांच की आवश्यकता महसूस होगी तो उसे निकटतम चिकित्सा प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इसके अलावा एम्बुलेंस की जरूरत वाले मरीजों के 1916 पर कॉल करके '2' नं. चुनना होगा। करोना के अलावा 1916 नंबर पर संपर्क करने के बाद आपको विकल्प संख्या '4' को चुनना होगा।

Maha Corona: मुंबई में 24 घंटे में 602 पॉजिटिव केस, 22 की मौत, राज्य में 7628 COVID-19 9...

जानकारी की भी सुविधा...
विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या की जानकारी जल्द ही उसी समय में अपडेट किया जाएगा। इसके लिए बुक माई शो जैसे निजी संगठनों से भी मदद के लिए प्रयास किए जा रहे हैं वहीं 1916 हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पतालों के बारे में जानकारी देने की सुविधा भी प्रदान की गई है।
- महेश नार्वेकर, निदेशक, डिजास्टर मैनेजमेंट, मनपा

Lockdown2.0: मुंबई में 242 नए पॉजिटिव केस, 18 की मौत, अब तक COVID-19 के 6817 मामले...