
Lock Down 3.0: 250 शिक्षकों का अटका फरवरी का वेतन, सामने आई 26 स्कूलों की यह वजह...
मुंबई. देश भर में लॉकडाउन के दौरान राज्य के 26 स्कूलों के करीब 250 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को फरवरी महीने के लिए का वेतन न मिलने की जानकारी सामने आई है। फरवरी महीने के वेतन में जहां आयकर विभाग ने कटौती की है तो वहीं वेतन न मिलने से सभी कर्मचारी वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। सभी लेनदेन लॉकडाउन के चलते रोक दिए गए हैं। वहीं कोरोना महामारी से बचने के उपायों को लेकर सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती की गई है। जबकि शेष वेतन का भुगतान नियमानुसार दिया जा रहा है। वहीं राज्य की गडबडाई आर्थिक व्यवस्था के मद्देनजर सरकार भी कर्मचारियों का पूरा वेतन देने में असमर्थ है। ऐसे में नासिक 26 स्कूलों के लगभग 250 कर्मचारी फरवरी से ही अपने वेतन का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, किन्हीं तकनीकी कारणों से इनका वेतन रुक गया है। इसके लिए अधीक्षक उदय देवरे से संपर्क भी किया गया है तो वहीं मुख्याध्यापक संघ की ओर से शिक्षा उपनिदेशक को पत्र भी भेजा गया है। वहीं अब टीम की पूरी तैयारी शिक्षा आयुक्त और शिक्षा निदेशक तक दस्तक देने की है।
इन स्कूलों के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन...
सेवाधन हाई स्कूल नासिक रोड, जनता स्कूल अजमेर सौंदाणे, माध्यमिक हाई स्कूल अंबासन, जनता स्कूल दाहेगांव, माध्यमिक स्कूल राहुद, एंग्लो उर्दू हाई स्कूल इगतपुरी, भैरवनाथ माध्यमिक स्कूल खेड़, सरस्वती माध्यमिक स्कूल दाभाड़ी, शुभादा माध्यमिक स्कूल सोयगांव, बीबी निकम कन्या स्कूल दाभाडी, नई अंग्रेजी नंदगांव, छत्रे न्यू इंग्लिश स्कूल मनमाड, एचएके हाई स्कूल मनमाड, जनता स्कूल विठेवाडी, माध्यमिक स्कूल धामनगांव, केजे मेहता हाई स्कूल नासिक रोड, रचना सेकेंडरी स्कूल शरणपुर रोड, नूतन विद्यामंदिर सेकंडरी, ग्राम उद्योग सेकंडरी हाई स्कूल सिडको, केबीपी जूनियर कॉलेज आसखेड़ा, न्यू इंग्लिश स्कूल डोंगराले (ता. मालेगांव), जांभुर हाई स्कूल, जनता जूनियर कॉलेज झोडगे, जनता जूनियर कॉलेज आगार, सुधाकरराव माली माध्यमिक स्कूल लोढरे शामिल हैं।
Maha Corona: 1008 नए COVID-19 9 केस, अब मुफ्त में इलाज, राजय में 11506 मामले...
Updated on:
03 May 2020 07:06 pm
Published on:
03 May 2020 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
