15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha Corona: महिलाओं के मुकाबले कोरोना से पुरुषों की मौत का खतरा ज्यादा, इस वजह से हो रहा ऐसा

सावधान ( Careful ): धूम्रपान ( Smoking ) करने वालों को तेजी से संक्रमित ( Infected ) कर सकता है कोविड-19 ( COVID-19 ) वायरस, स्वाद-गंध की समस्या ( Problem ) हो तो तुरंत क्वारेंटाइन ( Quarantine ) करना चाहिए, खुद को होम क्वॉरेंटाइन ( Home Quarantine ) कर बिना देरी डॉक्टर ( Doctors ) से संपर्क करना चाहिए

3 min read
Google source verification
Maha Corona: महिलाओं के मुकाबले कोरोना से पुरुषों की मौत का खतरा ज्यादा, इस वजह से हो रहा ऐसा

Maha Corona: महिलाओं के मुकाबले कोरोना से पुरुषों की मौत का खतरा ज्यादा, इस वजह से हो रहा ऐसा

रोहित के. तिवारी
मुंबई. धूम्रपान करने वालों में कोविड-19 के संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है। आईआईटी-जोधपुर के वैज्ञानिकों के रिसर्च में यह तथ्य सामने आया है। रिपोर्ट में ऐसे लोगों को सावधान किया गया है, जिन्हें न कोई गंध पता चल रही है और न ही भोजन आदि का स्वाद मिल रहा। शोधकर्ताओं का कहना है कि जिन लोगों को भी गंध-स्वाद की समस्या है, उन्हें खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर बिना देरी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। एक और अध्ययन में बताया गया है कि महिलाओं के मुकाबले कोराना से पुरुषों की मौत का खतरा ज्यादा है।

Maha Corona: 1008 नए COVID-19 केस, अब मुफ्त में इलाज, राजय में 11506 मामले...

हमारे फेफड़ों को कमजोर करता है : सुरजीत घोष

आईआईटी रिसर्च टीम के सुरजीत घोष के मुताबिक कोविड-19 हमारी श्वास नली के जरिए फेफड़े तक पहुंचता है। यह धीरे-धीरे श्वसन तंत्र को संक्रमित करता है। बताने की जरूरत नहीं कि धूम्रपान हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। धूम्रपान हमारे फेफड़ों को कमजोर करता है। ऐसे लोगों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता है। यह हमारी श्वसन प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है। आगे चल कर संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे मरीज को वेंटिलेटर के जरिए प्राण वायु (ऑक्सीजन) दी जाती है।

Maha Corona: 24 घंटे में 583 नए पॉजिटिव केस, COVID-19 9 से संक्रमित मरीज 10498...







बेहतर इम्यूनिटी पॉवर : डॉ. गुरुदत्त नायक
आईआईटी बांबे स्थित हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. गुरुदत्त नायक का कहना है कि कोविड-19 मुख्य रूप से इंसान की श्वसन प्रणाली पर को प्रभावित करता है। एक स्टेज आने पर मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है। पहले से ही कमजोर श्वसन तंत्र पर जब कोई वायरस हमला करेगा तो स्थिति गंभीर हो जाती है। महिलाओं की इम्यीनिटी पावर पुरुषों के मुकाबले बेहतर होती है। इसलिए कोरोना के मरीजों में पुरुषों की संख्या ज्यादा है। मार्स और सार्स की ही तरह कोरोना वायरस से हमारे दिल (हार्ट) को भी खतरा है।

Maha Corona: मुंबई में 6644 संक्रमित, आज 32 की मौत, COVID-19 केस हुए 9914 और स्वास्थ्य मंत्री कर रहे ये दावा...

इसलिए कम संक्रमण : डॉ. मोहन जोशी
मुंबई के नायर हॉस्पिटल के डीन डॉ. मोहन जोशी ने कहा कि महिलाएं साफ-सफाई को लेकर ज्यादा सजग होती हैं। अधिकांश महिलाएं आज भी धूम्रपान नहीं करती हैं। दूसरी तरफ अधिकांश पुरुष धूम्रपान करते हैं। इससे साफ हो जाता है कि धूम्रपान करने वालों में संक्रमण का खतरा ज्यादा है। चूंकि महिलाएं धूम्रपान ज्यादा नहीं करती हैं, इसलिए कोरोना का संक्रमण उनमें कम है।

Maha Corona: मुंबई में कोरोना के 6,169 मरीज, एक दिन में 25 लोगों की मौत...