16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LockDown3.0: UPSC की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख को घोषित होगी अलगी योजना…

आगे पहले स्थिति का होगा आंकलन ( Assessment ), फिर नई तारीख ( New Date ) होगी घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट ( Official Website ) पर नई अधिसूचना ( Notification ), देश भर के ढाई हजार केंद्रों ( Centers ) पर परीक्षाओं ( Examinations ) के आयोजन में लमसम 1.6 लाख उम्मीदवार ( Candidates ) लेते हैं हिस्सा...

2 min read
Google source verification
LockDown3.0: UPSC की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख को घोषित होगी अलगी योजना...

LockDown3.0: UPSC की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख को घोषित होगी अलगी योजना...

मुंबई. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ( UPSC ) ने सोमवार को घोषणा की है कि 31 मई 2020 को आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 स्थगित कर दी गई है। यूपीएससी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर नई अधिसूचना जारी की गई है। वहीं अब परीक्षा की नई तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी 20 मई के बाद जारी किया जाएगा। आयोग की ओर से पहले स्थिति का आंकलन किया जाएगा और फिर नई तारीख घोषित की जाएगी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में प्रति वर्ष करीब जहां 10 लाख उम्मीदवार पंजीकरण करते हैं, वहीं देश भर के ढाई हजार केंद्रों पर परीक्षाओं के आयोजन में लमसम 1.6 लाख उम्मीदवा हिस्सा लेते हैं।

Maha Corona: 24 घंटे में 678 नए COVID-19 केस, राज्य में 12974 मामले, आज 27 की मौत...







लॉकडाउन3.0 के चलते निर्णय...
विदित हो कि इस नई घोषणा के बाद उम्मीदवारों को कुछ राहत मिली है। पिछले हफ्ते परीक्षा की तारीखों को लेकर कई सारी अटकलें थीं। फिलहाल लॉकडाउन3.0 के चलते आयोग ने हेल्थ इमरजेंसी और महामारी का सामना कर रहे देश की स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की हैं। यातायात की सभी सुविधाएं फिलहाल पूरे देश में बंद हैं, जिससे उम्मीदवार इस स्थिति में फिलहाल परीक्षा सेंटर तक नहीं पहुंच सकते।

Maha Corona: 790 नए पॉजिटिव केस, COVID-19 9 के 12296 मरीज, 36 की मौत...

एडमिट कार्ड दिनांक...
आयोग आमतौर पर परीक्षा की तारीख से 20 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। नई तारीखों पर आयोग के निर्णय के बाद एडमिट कार्ड अब 20 मई के बाद जारी किया जाएगा। नियमित अपडेट के लिए उम्मीदवार upsc.gov.in पर जा सकते हैं। आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होते ही उम्मीदवार यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Maha Corona: 1008 नए COVID-19 केस, अब मुफ्त में इलाज, राजय में 11506 मामले...

सोमवार को लिया गया फैसला...
उल्लेखनीय है कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन भी जूनियर इंजीनियरिंग (पेपर-1) एग्जामिनेशन, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी औऱ डी एग्जाम, और कंबाइंडहायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के स्किल टेस्ट की घोषणा कर सकता है। अरविंद सक्सेना की अध्यक्षता में आयोग की एक बैठक सोमवार को हुई जिसमें यूपीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है।

Maha Corona: 24 घंटे में 583 नए पॉजिटिव केस, COVID-19 से संक्रमित मरीज 10498...