
LockDown3.0: UPSC की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख को घोषित होगी अलगी योजना...
मुंबई. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ( UPSC ) ने सोमवार को घोषणा की है कि 31 मई 2020 को आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 स्थगित कर दी गई है। यूपीएससी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर नई अधिसूचना जारी की गई है। वहीं अब परीक्षा की नई तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी 20 मई के बाद जारी किया जाएगा। आयोग की ओर से पहले स्थिति का आंकलन किया जाएगा और फिर नई तारीख घोषित की जाएगी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में प्रति वर्ष करीब जहां 10 लाख उम्मीदवार पंजीकरण करते हैं, वहीं देश भर के ढाई हजार केंद्रों पर परीक्षाओं के आयोजन में लमसम 1.6 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं।
लॉकडाउन3.0 के चलते निर्णय...
विदित हो कि इस नई घोषणा के बाद उम्मीदवारों को कुछ राहत मिली है। पिछले हफ्ते परीक्षा की तारीखों को लेकर कई सारी अटकलें थीं। फिलहाल लॉकडाउन3.0 के चलते आयोग ने हेल्थ इमरजेंसी और महामारी का सामना कर रहे देश की स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की हैं। यातायात की सभी सुविधाएं फिलहाल पूरे देश में बंद हैं, जिससे उम्मीदवार इस स्थिति में फिलहाल परीक्षा सेंटर तक नहीं पहुंच सकते।
Maha Corona: 790 नए पॉजिटिव केस, COVID-19 9 के 12296 मरीज, 36 की मौत...
एडमिट कार्ड दिनांक...
आयोग आमतौर पर परीक्षा की तारीख से 20 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। नई तारीखों पर आयोग के निर्णय के बाद एडमिट कार्ड अब 20 मई के बाद जारी किया जाएगा। नियमित अपडेट के लिए उम्मीदवार upsc.gov.in पर जा सकते हैं। आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होते ही उम्मीदवार यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
सोमवार को लिया गया फैसला...
उल्लेखनीय है कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन भी जूनियर इंजीनियरिंग (पेपर-1) एग्जामिनेशन, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी औऱ डी एग्जाम, और कंबाइंडहायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के स्किल टेस्ट की घोषणा कर सकता है। अरविंद सक्सेना की अध्यक्षता में आयोग की एक बैठक सोमवार को हुई जिसमें यूपीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है।
Published on:
04 May 2020 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
