31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवसेना में बढ़ी बेचैनी! BJP के कहने पर एक उम्मीदवार का कटेगा पत्ता, पहले से वेटिंग पर है 5 सांसद

Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण से सांसद हैं। लेकिन अभी तक उनकी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गयी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 01, 2024

eknath_shinde.jpg

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों में अभी भी पेंच फंसा हुआ है। हालांकि, जिन सीटों पर सहमति बन गई है, उन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की, जिसमें 8 उम्मीदवारों के नाम थे।

शिवसेना शिंदे गुट ने सात सीटों पर मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका दिया, जबकि एक निर्वाचन क्षेत्र में नया चेहरा उतारा है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि शिवसेना अपने 8 घोषित उम्मीदवारों में से एक को बदलने की योजना बना रही है। इस बात का संकेत शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने भी दिया है। यह भी पढ़े-शिवसेना की पहली लिस्ट जारी, 8 उम्मीदवारों का ऐलान, शिंदे के बेटे का नाम नहीं

शिरसाट ने कहा, यदि शिवसेना का कोई उम्मीदवार कमजोर लग रहा है तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उसे बदलने का अधिकार है। उम्मीदवार बदले जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। शिरसाट ने कहा कि मराठवाडा या पश्चिम महाराष्ट्र से किसी उम्मीदवार को बदला जा सकता है।

इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि हिंगोली या हातकणंगले से शिवसेना उम्मीदवार को सीएम शिंदे बदल सकते है। बता दें कि रामटेक को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर शिंदे ने मौजूदा सांसदों को ही दोबारा टिकट दिया है। यहां कांग्रेस छोड़कर आने वाले राजू पारवे को मौका दिया गया है।

जानें किसे कहां से मिला है टिकट?

मुंबई दक्षिण-मध्य - राहुल शेवाले

कोल्हापुर - संजय मंडलिक

शिर्डी - सदाशिव लोखंडे

बुलढाणा - प्रतापराव जाधव

हिंगोली - हेमंत पाटील

मावल - श्रीरंग बारणे

रामटेक - राजू पारवे

हातकणंगले - धैर्यशील माने

किसकी जाएगी उम्मीदवारी?

शिवसेना ने हिंगोली से हेमंत पाटील को उम्मीदवार बनाया गया है। लेकिन उनकी उम्मीदवारी का बीजेपी ने विरोध किया है। इसके अलावा हातकणंगले के सांसद धैर्यशील माने का नाम भी डेंजर जोन में बताया जा रहा है। बीजेपी ने पहले ही सुझाव दिया था कि माने की जगह किसी और को उम्मीदवारी दी जानी चाहिए. लेकिन शिंदे ने माने पर एक बार फिर भरोसा जताया।

5 सांसद वेटिंग मोड में

बीजेपी और शिंदे की शिवसेना के बीच राज्य की छह लोकसभा सीटों को लेकर गतिरोध जारी है। शिंदे ने उत्तर पश्चिम मुंबई, कल्याण, यवतमाल वाशिम, नासिक, पालघर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पालघर से सांसद राजेंद्र गावित बीजेपी से चुनाव लड़ने को तैयार है। जबकि नासिक सीट पर बीजेपी, एनसीपी (अजित पवार), शिवसेना (शिंदे गुट) तीनों दल दावा कर रहे है। वर्तमान में यह सीट एनसीपी के खाते में जाती दिख रही है। मुख्यमंत्री शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण से सांसद हैं। लेकिन अभी तक श्रीकांत की उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गयी है। दरअसल बीजेपी ने ठाणे और कल्याण पर दावा ठोका है, जिससे शिंदे की दुविधा बढ़ गई हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन में 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जिसमें 18 सीटों पर जीत हासिल हुई। लेकिन तत्कालीन शिवसेना अब दो गुटों में बंट गई है। इनमें से 5 सांसद उद्धव ठाकरे के साथ हैं, जबकि 13 सांसद एकनाथ शिंदे के साथ हैं।