
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर तालुका स्थित गणपूर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 20 वर्षीय विनायक चव्हान ने प्रेम संबंध में आए तनाव और प्रेमिका के परिजनों द्वारा धमकाए जाने के चलते मंगलवार तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि उसी दिन उसकी प्रेमिका की शादी किसी और युवक से करा दी गई।
जानकारी के मुताबिक, विनायक चव्हान का पिछले तीन वर्षों से सिंदखेड राजा तालुका के एक गांव की लड़की से प्रेम संबंध था। जब लड़की के परिजनों को यह बात पता चली तो उन्होंने विनायक को प्रताड़ित करना शुरू किया। लड़की के परिवार वालों ने विनायक के घर जाकर पूरे परिवार को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकियां दी।
कुछ दिन पहले विनायक की प्रेमिका का रिश्ता सिंदखेड राजा तालुका के ही एक अन्य गांव के युवक से परिवार वालों ने तय कर दिया। परिजनों ने किसी भी हालत में विनायक को शादी में रोड़ा नहीं बनने की चेतावनी दी। फोन कर लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान किया।
विनायक के चाचा ने इस संबंध में मेहकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें लड़की के पिता समेत कुल नौ लोगों पर मानसिक उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।
मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे विनायक घर से निकला और कुछ ही समय बाद उसका शव गांव के पास एक नींबू के पेड़ से लटका मिला। परिवार वालों को जब उसकी गैरमौजूदगी का पता चला, तब उन्होंने खोजबीन शुरू की और इस दर्दनाक घटना का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि जब विनायक का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उसी समय उसकी प्रेमिका की शादी उसके गांव से कुछ दूरी पर हो रही थी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
15 May 2025 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
