29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम होगा बेस्ट का किराया

पत्रिका न्यूज नेटवर्कमुंबई. मुंबई की दूसरी लाइफलाइन बेस्ट के किराए को कम करने की तैयारी की जा रही है। अब पांच किलोमीटर तक की यात्रा के लिए पांच रुपए ही देने होंगे। बेस्ट सूत्रों की माने तो आज बेस्ट समिति की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी जाएगी। बेस्ट समिति और मुंबई महानगरपलिका के सभागृह में कम किए गए इस किराए को मंजूरी मिलने के बाद यह दर लागू कर दी जाएगी। वर्तमान में बेस्ट का के दो किमी तक के लिए आठ रूपए लिए जाते हैं। और दो से ज्यादा होने पर 10 रूपए लिए जाते हैं। कुछ वर्ष पहले ही बेस्ट ने अपने घाटे को कम करने के लिए बेस्ट का किराया पांच से बढ़ाकर आठ रूपए किया था। अब मनपा ने बेस्ट के घाटे को पूरा करने का आश्वासन देते हुए बेस्ट के किराए को कम करने का निर्देश दिया है। इसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है। मनपा का मानना है किराया कम होने से बेस्ट के यात्री बढ़ेंगे और इससे बेस्ट की कमाई भी बढ़ेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
mumbai

कम होगा बेस्ट का किराया

गौरतलब है कि मुंबई में रोज लाखों लोग बेस्ट, टैक्सी, रिक्शा, लोकल ट्रेन, मेट्रो, मोनो से सफर करते हैं। इनमें से रेलवे सबसे कम किराए पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाती है। इन सभी से प्रतियोगिता के चलते बेस्ट के यात्रियों में कमी आई है। ऐसे में बेस्ट का किराया कम करने की मांग चल रही थी। मुंबई महानगरपालिका ने बेस्ट की आर्थिक मदद के साथ कुछ शर्तें रखी। इसमें सबसे प्रमुख शर्त बेस्ट का किराया कम करने और बेस्ट की बसों की संख्या सात हजार करना है। सूत्रों की माने तो मनपा की इस शर्त को ध्यान में रखते हुए बेस्ट प्रशासन ने नया प्रस्ताव बनाया है इसके अनुसार पंाच किमी की यात्रा के लिए यात्रियों को पांच रुपए देने होंगे। 10 किमी के लिए 10 रुपए, 15 किमी तक 15 रुपए और 15 किमी के बाद लोगों को 20 रुपए का टिकट लेना होगा। रोजना पास की कीमत 50 रूपए होगी। इसके तहत वातानुकूलित बस का किराया भी कम किया गया है। वातानुकूलित बस के यात्रियों को पांच किमी तक की यात्रा के लिए छह रुपए, 10 किमी तक के लिए 13 रुपए और 15 किमी तक के लिए 19 रुपए और 15 किमी की दूरी के लिए 25 रुपए रखा जाएगा। वहीं रोज का पास 60 रूपए रखा जाने का प्रस्ताव आज स्थाई समिति में रखा जाएगा। बता दें कि कुछ समय पहल मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी ने बेस्ट के किराए को कम करने के संकेत दिए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी शर्तों के साथ बेस्ट के किराए कम करने की शर्त के साथ बेस्ट की आर्थिक मदद का प्रस्ताव मंजूर किया। आज बेस्ट समिति की मंजूरी के बाद इसे मनपा महासभा में पारित कराकर लागू कर दिया जाएगा।