No video available
महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Politics) में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है… महाराष्ट्र के मुख्मंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और शिवसेना (ShivSena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की दो दिन में दूसरी मुलाकात ने मराठा राजनीति में नए समीकरणों की सुगबुगाहट तेज कर दी है। पहले देवेन्द्र फडणवीस की तरफ से उद्धव ठाकरे को सरकार में शामिल होने के न्योता देना और फिर दूसरे ही दिन दोनों नेताओं की बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक चली मुलाकात के बाद कयासों का बाजार गर्म है। विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के कक्ष में हुई मुलाकात में आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे… हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई.. इसका खुलासा नहीं हुआ.. मगर, बताया जा रहा है कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इनमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद, राज्य में तीन-भाषा नीति और हिन्दी भाषा की अनिवार्यता जैसे अहम मुद्दे शामिल है।