
Maha news: कोरोना के बाद किसानों पर अब संकट के 'बादल'
मुंबई। कोरोना के चलते महाराष्ट्र के किसानों पर पहले से संकट के बादल छाए हुए हैं। अब बादल ने भी उनके साथ नाइंसाफी करने का मन बनाया है । मौसम खराब होने से घिर रहे बादल के चलते उनपर दूसरा संकट छा गया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 36 घंटों से महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं, तूफान और कड़कड़ाते बिजली के साथ बरसात हो रही है । जिससे सबसे अधिक पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। इन क्षेत्रों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश और तूफान आने की संभावना है।
महाराष्ट्र में किसानों के लिए यह चिंता बढ़ाने वाली खबर है। एक तरफ जहां कोरोना के संकट से पहले ही जूझ रहे हैं , उनके उत्पादन का बाजार नही मिल रहा है। ट्रांसपोर्ट व्यवस्था नही है । पहले तो किसानों ने खूब खर्च कर और मेहनत कर फसल उगाई अब उसे भाव नही मिल रहा है । वहीं अब कुदरत की दूसरी मार भी उन पर पड़ रही है।
राज्य के मौसम विभाग के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कृष्णनद होसालिकर ने बताया कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में उस्मानाबाद, लातूर, परभणी, हिंगोली जैसे क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।
उसी प्रकार पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे ,सांगली, सातारा, कोल्हापूर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश ने कहर मचाया है। कोकण में भी रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में बरसात हो रही है। इन क्षेत्रों में लगबहग 50 किमी की तेज रफ्तार से हवाओं के बीच बिजली कड़क रही है और बारिश हो रही है । किसानों की फसल बर्बाद होने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने सतर्क रहने की चेतावनी दी है ।
Published on:
13 Apr 2020 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
