
महाराष्ट्र HSC और SSC बोर्ड एग्जाम की तारीख
Maharashtra Board 10th Marksheet Download: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने एसएससी यानी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज (2 जून) घोषित (Maharashtra Board Result 2023 Out) कर दिया है। कुल 93.83 फीसदी छात्र पास हुए हैं जिसमें लड़कियों का रिजल्ट एक बार फिर लड़कों से बेहतर रहा है। छात्रों की मार्कशीट चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे से लाइव हो गया है। उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.mahresults.org.in के अलावा sscresult.mkcl.org पर भी अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते है।
महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित एसएससी परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 29 हजार 96 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 14 लाख 34 हजार 898 छात्र सफल हुए है। दसवीं बोर्ड परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 93.83 प्रतिशत (SSC Board Examination Pass Percentage) रहा है। पिछले साल कुल 96.94 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 15.77 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
नागपुर डिवीजन में सबसे कम छात्र सफल
महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2023 में कोंकण के जिलों में सबसे ज्यादा 98.11 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि नागपुर संभाग (Division) में सबसे कम 92.05 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसके अलावा कोल्हापुर डिवीजन में 96.73 फीसदी, पुणे में 95.64 फीसदी, मुंबई में 93.66 फीसदी, औरंगाबाद में 93.23 फीसदी, अमरावती में 93.22 फीसदी, लातूर में 92.67 फीसदी और नासिक में 92.22 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।
लड़कियां फिर अव्वल
एसएससी बोर्ड परीक्षा (SSC Board Exam) के ट्रेंड को बनाए रखते हुए लड़कियों ने फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं परीक्षा में 95.87 फीसदी लड़कियां सफल हुईं जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.05 फीसदी रहा।
मालूम हो कि महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड परीक्षा (Maharashtra 10th Board Result 2023) पास करने के लिए छात्र को कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। यदि कोई छात्र न्यूनतम अंक प्राप्त करने में सफल नहीं हुआ है तो उसे पूरक परीक्षा (Maharashtra Board Supplementary Examination) में शामिल होना होगा। महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी।
Published on:
02 Jun 2023 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
