26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: 80 फीट गहरी खाई में गिरी कार, रातभर नहीं लगी भनक! दो जिगरी दोस्तों की मौत

Maharashtra Accident: सांगली में आज डंपर और कार के बीच टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 01, 2024

dhule_news.jpg

महाराष्ट्र के जिगरी दोस्तों की मौत

Dhule Sangli News: एक तरफ नए साल का जश्न मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अलग-अलग सड़क हादसों में लोगों की जान चली गई। शिरपूर के दो करीबी दोस्त प्रवीण शिवाजीराव पाटील और प्रशांत राजेंद्र भदाणे की धुले जिले में शिरपूर-चोपडा मार्ग के पास एक दुखद दुर्घटना में मौत हो गई।

31 दिसंबर की रात शिरपूर-चोपडा रोड के पास कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और 70 से 80 गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार की गति बहुत तेज़ थी। कार के खाई में गिरते ही उसमें सवार दो जिगरी दोस्त प्रवीण और प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई। रातभर मौके पर क्षतिग्रस्त कार और दोनों के शव पड़े रहे। इस बीच परिजनों ने उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश भी की। कोई खबर नहीं मिलने पर परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। यह भी पढ़े-मुंबई में नए साल के जश्न के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव के 229 मामले, 2800 पर चला कानून का चाबुक

हादसे का पता तब चला जब आज सुबह वहां से गुजर रहे लोगों को दुर्घटनाग्रस्त कार दिखी। पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद उसे शिरपूर उपजिला अस्पताल में भेजा और परिजनों को सूचना दी। बताया जाता है कि दोनों मृतक शादीशुदा हैं। प्रवीण होटल व्यवसायी थे, वहीं प्रशांत बहुत कम समय में कामयाब ठेकेदार बने थे।

सांगली में भी 2 दोस्तों की मौत!

Sangli Islampur:
महाराष्ट्र के सांगली जिले के इस्लामपुर में सोमवार को डंपर और कार के बीच टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक तीन अन्य दोस्तों के साथ कार से पलुस तहसील शहर से मिराज लौट रहे थे। किसी वजह से उन्होंने राजारामबापु सहकारी चीनी कारखाने के पास अपनी कार रोक दी थी। अचानक एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी और दोनों पीड़ितों को कार समेत घसीटता ले गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया।