
रेल यात्री ध्यान दें! 14 ट्रेनें रद्द
Nashik News: महाराष्ट्र के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के नागपुर मंडल (Nagpur Division) में किए जा रहे विकास कार्यों के कारण कई यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 4 सितंबर तक नासिक रोड रेलवे स्टेशन (Nashik Road Railway Station) से गुजरने वाली कुल पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
मध्य रेलवे (Central Railway) के भुसावल डिवीजन (Bhusawal Division) द्वारा जारी किये गए एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रूट पर ट्रैफिक जाम और ट्रेनों का जमावड़ा रोकने के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया है।
यह ट्रेनें की गयी रद्द-
शालीमार एक्सप्रेस (18029/30), हावड़ा मेल (12810/09), शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12101/02), हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस (12811/12) और हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस (22894/ 93)
गौरतलब हो कि रेलवे ने हाल ही में देवलाली-भुसावल पैसेंजर ट्रेन (Devlali-Bhusawal Passenger Train) को फिर से शुरू करने की घोषणा कर इस रूट से सफर करने वाले यात्रियों को राहत पहुंचाई। महाराष्ट्र के नासिक जिले के देवलाली और जलगांव जिले के भुसावल (Bhusawal) के बीच चलते वाली पैसेंजर ट्रेन 16 सितंबर से शुरू होगी।
हालांकि अब इस ट्रेन के यात्रियों से एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूला जाएगा। 11114 भुसावल-देवलाली (अप) ट्रेन 16 सितंबर को शाम 5.30 बजे भुसावल से छुटेगी। जबकि 11113 देवलाली-भुसावल (डाउन) ट्रेन 17 सितंबर को देवलाली से सुबह 7.20 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी।
नई देवलाली-भुसावल पैसेंजर ट्रेन मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट यानि मेमू होगी। यह ट्रेन नासिक रोड रेलवे स्टेशन (Nashik Road Railway Station) से भुसावल के लिए सुबह 7.30 बजे रवाना होगी, जबकि भुसावल से 10.07 बजे पहुंचेगी।
Published on:
31 Aug 2022 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
