11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra: जालना में दिल दहला देने वाली घटना, 85 वर्षीय बुजुर्ग को एसिड से जलाकर मारा, काला जादू का शक

Jalna News: घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 20, 2023

police_1.jpg

पुणे पुलिस की छापेमारी

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के जालना जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले (Jalna news) के जाफराबाद तालुका के म्हसरुल में एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है दो आरोपियों ने रात में सोते समय 85 वर्षीय बुजुर्ग के शरीर पर तेजाब फेंक दिया। कथित तौर पर आरोपियों ने जादू-टोने के शक में वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) के घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतक का नाम श्रीरंग हरीबा शेजुल बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़े-Ganesh Chaturthi: मुंबई में चप्पे-चप्पे पर पहरा, 14000 पुलिसकर्मी तैनात, भारी वाहन बैन


आंगन में सो रहा था बुजुर्ग

इस घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के अनुसार, श्रीरंग शेजूल 1 सितंबर की रात को हमेशा की तरह अपने घर के सामने के आंगन में सो रहे थे। जबकि बेटा गांव के सांस्कृतिक भवन में गया था। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसे अपने पिता के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

वह तुरंत अपने चचेरे भाई के साथ मौके पर पहुंचा। तुरंत बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए छत्रपति संभाजीनगर के घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ सोमवार को इलाज के दौरान श्रीरंग की मौत हो गयी।

आरोपी के घर से मिला एसिड

जाँच में पता चला कि गांव के ही नंदू किशोर शेजुल ने तीन माह पहले पीड़ित परिवार को धमकी दी थी। मृतक के बेटे ने अपनी शिकायत में बताया कि नंदू भटकर साबले ने उनके पिता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी। जब पुलिस ने संदिग्ध नंदू किशोर के घर की तलाशी ली तो वहां एसिड भी बरामद हुआ। उसके खिलाफ जाफराबाद थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।