21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के नासिक में कुएं की खुदाई के दौरान हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 1 गंभीर

Nashik Trimbakeshwar Accident: नासिक के त्र्यंबकेश्वर तालुक के हिरडी गांव की है। इस गांव में ग्राम पंचायत के कुएं की खुदाई का काम चल रहा था। कुआ खुदाई के लिए कुछ प्रवासी मजदूरों को बुलाया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 19, 2023

Maharashtra Ahmednagar well body

अहमदनगर में कुएं से 4 शव मिले

Maharashtra Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर तालुका से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कुआं खोदते समय विस्फोटक के फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले लोग मजदूर बताये जा रहे है, जो हादसे के समय कुएं में खुदाई कर रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना नासिक के त्र्यंबकेश्वर तालुक के हिरडी गांव की है। इस गांव में ग्राम पंचायत के कुएं की खुदाई का काम चल रहा था। कुआ खुदाई के लिए कुछ प्रवासी मजदूरों को बुलाया गया था। मंगलवार रात करीब 10 बजे कुआं खोदने के दौरान चट्टानों को तोड़ने के लिए एक कम तीव्रता का विस्फोट किया गया। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार बढ़ी तो सरकार हुई अलर्ट, 25 कोविड अस्पताल फिर शुरू, दवा-ऑक्सीजन का स्टॉक तैयार


लापरवाही से हुआ हादसा?

कहा जा रहा है कि चार मजदूरों ने कुआं खोदना शुरू किया लेकिन कुछ फुट बाद ही उन्हें चट्टानें मिल गईं। जिसे तोड़ने के लिए कम तीव्रता वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। लेकिन मजदूरों के बाहर निकलने से पहले ही विस्फोटक फट गया और मजदूर चट्टान के टुकड़ों की चपेट में आ गए।

इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं और उसका नासिक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


पुलिस ने शुरू की जांच

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नासिक ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोटक के इस्तेमाल की अनुमति ली गई थी या नहीं। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है।