25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के सांगली में बस और कार की टक्कर, देवी के दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत

Sangli News: यह सड़क हादसा विटा महाबलेश्वर स्टेट हाईवे पर शिवाजी नगर के पास हुआ। इस हादसे में तासगाव तालुका के गावन के काशीद परिवार के सदस्यों की मौत हुई है। कार में पांच लोग सफर कर रहे थे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 04, 2023

maharashtra_sangli_accident.jpg

सांगली में भीषण हादसा

Maharashtra Sangli Accident: महाराष्ट्र के सांगली में गुरुवार सुबह एक भयानक हादसा हो गया। विटा नेवरी रोड पर प्राइवेट ट्रेवल्स की बस और कार के बीच भयानक दुर्घटना हुई। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एयरबैग खुलने की वजह से एक शख्स की जान बच गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रधालुओं की कार आमने-सामने बस से भिड़ंत हो गई। कहा जा रहा है कि कार चालक को नींद आ गई थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ। कार ने निजी ट्रेवल्स को टक्कर मार दी। यह हादसा बेहद भयानक था। इस मामले में विटा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। यह भी पढ़े-पुणे के फाइव स्टार होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़कियां मिली, 3 एजेंट गिरफ्तार

गुरुवार सुबह 7 बजे यह भयानक हादसा हुआ। गितांजली ट्रेवल्स की बस विट्या से नेवरी के रास्ते से जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसमें तीन पुरुष और एक महिला की मौत हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

बताया जाता है कि मुंबई से विटा जा रही कार ने अनियंत्रित होकर बस को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा कार चालक को नींद आने की वजह से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

कैसे हुई दुर्घटना?

हादसा विटा महाबलेश्वर स्टेट हाईवे पर शिवाजी नगर के पास हुआ। इस हादसे में तासगाव तालुका के गावन के काशीद परिवार के सदस्यों की मौत हुई है। कार में पांच लोग सफर कर रहे थे। इनमें एक महिला और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि एयरबैग की वजह सदानंद काशीद की जान बच गई। यह बस विटा से सतारा जा रही थी। जबकि कार सतारा से विटा की ओर आ रही थी। हादसे के समय कार की गति बहुत तेज थी। इस वजह से बस से भिड़ने के बाद कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। सभी कार सवार पीड़ित लक्ष्मीदेवी के दर्शन के लिए मुंबई से गांव गए थे।