24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं की जीप कुएं में गिरी, 7 की मौत, 6 गंभीर, सरकार देगी मुआवजा

Maharashtra Jalna Accident : जीप में सवार अधिकांश लोग पंढरपुर से तीर्थयात्रा कर लौट रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में जीप अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में कुएं में गिर गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 19, 2024

Pandharpur pilgrims Accident

Pandharpur Devotees accident : महाराष्ट्र के जालना जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। जिले के बदनापुर तहसील के वसंत नगर में पीड़ितों की जीप टैक्सी कुएं में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर तौर पर घायल हो गए। सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े-इस नेता ने स्टील प्लांट के लिए दान की 125 एकड़ जमीन, कहा- यह गुरु दक्षिणा है

महाराष्ट्र सरकार ने जालना हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही इस हादसे में घायल हुए लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जालना के कलेक्टर से हादसे की जानकारी ली। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब घटी जब वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) पंढरपुर से अपने घर लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि जालना से राजूर जाते समय तुपेवाडी के पास सामने से एक दुपहिया वाहन आने पर जीप का चालक नियंत्रण खो बैठा और जीप सीधे कुएं में जा गिरी। यह हादसा गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे राजुर रोड पर हुआ। जीप में चालक सहित 15 लोग सवार थे।

जीप में सवार लोग मंदिर नगरी पंढरपुर की तीर्थयात्रा से लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि अपने गांव जाते समय तुपेवाडी के पास चालक ने जीप से नियंत्रण खो दिया और जीप सड़क किनारे कुएं में जा गिरी।

मृतकों की पहचान नारायण निहाल (45), प्रहलाद (65), प्रहलाद महाजन (65), नंदा तायडे (35), चंद्रभागा घुगे के रूप में हुई है, जो बदनापुर तहसील के चानेगांव के निवासी हैं। जबकि मृतक मालुसरे और रंजना कांबले (35) भोकरदन की रहने वाली थीं। क्रेन की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में चालक बच गया है।