3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: परभणी में तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन को उड़ाया, 2 शिक्षको की मौत

Maharashtra Parbhani News: हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शिक्षकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 14, 2023

maharashtra_Parbhani_accident.jpg

महाराष्ट्र में सड़क हादसे में 2 शिक्षकों की मौत

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के परभणी में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मानवत शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-222 कल्याण से निर्मल मार्ग पर आज सुबह एक ट्रक ने दुपहिया वाहन को उड़ा दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, मानवत में शकुंतला विद्यालय के दो शिक्षक रामेश्वर कदम और गंगाधर राउल दोपहिया वाहन से स्कूल आ रहे थे। इस बीच पाथरी से परभणी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना के लिए 18 लाख सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल, अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, नगर निगम का कामकाज ठप

मिली जानकारी के मुताबिक कदम और राउल दोनों ही शिक्षक आज सुबह बाइक पर कॉलेज के लिए निकले थे। जब उनका दोपहिया वाहन मानवत शहर से गुजरते हुए कल्याण से निर्मल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 61 पर था, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए।

उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शिक्षकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है।