
Maharashtra Accident : महाराष्ट्र के यवतमाल जिले (Yavatmal Accident) में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। एक आयशर ट्रक और एक ट्रेलर के बीच टक्कर होने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि आयशर ट्रक में मौजूद 70 बकरियों की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक, यवतमाल जिले के उमरी सायखेड़ा में आयशर ट्रक और ट्रैक्टर के ट्रेलर की भीषण भिड़ंत हुई। इस हादसे में आयशर में ले जाई जा रही 70 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अर्थ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
उधर, पांढरकवडा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया और सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बकरी मालिक को लाखों रुपयों का नुकसान होने का अनुमान है।
Updated on:
02 May 2024 10:00 pm
Published on:
02 May 2024 09:58 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
