12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पर रमी खेलना पड़ा महंगा! महाराष्ट्र के कृषि मंत्री को पद से हटाया गया, विपक्ष ने दी चेतावनी

Maharashtra New Agriculture Minister : शरद गुट के विधायक रोहित पवार ने ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें कोकाटे महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विधान परिषद में अपने मोबाइल फोन पर रमी खेलते हुए दिखाई दिए थे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 01, 2025

Manikrao Kokate Punishment

माणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्री के पद से हटाया गया

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) को विवादों में घिरने के चलते कृषि मंत्री पद से हटा दिया गया है। एनसीपी (अजित पवार) नेता कोकाटे का विधानसभा सत्र के दौरान रमी खेलते हुए वीडियो सामने आने के बाद भारी राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था। यह वीडियो एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद विपक्ष ने कोकाटे के इस्तीफे की मांग की थी।

भाजपा नीत महायुति सरकार में माणिकराव कोकाटे को अब खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है, जो पहले दत्तात्रेय भरणे के पास था। जबकि दत्तात्रेय भरणे अब राज्य का नया कृषि मंत्री बनाया गया है। कोकाटे अपने बयानों के कारण पहले से ही विपक्षी दलों के निशाने पर रहें है।

हाल ही में मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा था कि न तो उन्होंने मंत्री पद छोड़ने की पेशकश की और न ही एनसीपी के किसी नेता, सरकार या मुख्यमंत्री ने उनसे पद छोड़ने के लिए कहा है। एनसीपी (अजित पवार) नेता ने रमी खेलने के आरोपों से इनकार किया है। मंगलवार को मंत्रालय में हुई बैठक में अजित पवार ने कोकाटे से नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा, "मैंने खुद अजित दादा से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। मैंने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान ही किसानों से माफी मांगी थी, अगर रमी गेम विवाद के कारण उनकी भावनाएं आहत हुई हों।"

शरद गुट के नेता का तीखा हमला

इस फेरबदल के बाद रोहित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबी पोस्ट के जरिए महायुति सरकार को दो टूक चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "मंत्रीपद एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। जब कोई मंत्री उस ज़िम्मेदारी के अनुरूप आचरण नहीं करता, तो उसका असर सीधे आम जनता, खासकर किसानों पर पड़ता है। कोकाटे साहब की गैरजिम्मेदाराना हरकतों की वजह से ही उनके इस्तीफे की मांग की गई थी। सिर्फ मंत्रालय बदल देना कोई समाधान नहीं है।“

पवार ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्रालय का बदलना मतलब सरकार ने जिम्मेदारी निभाई है, ऐसा नहीं है। अगर कोई मंत्रालय सुस्त और असंवेदनशील ढंग से काम करता है, तो पूरी सरकार उसके लिए उत्तरदायी होती है।

रोहित पवार ने कहा, नए कृषि मंत्री से उम्मीद है कि वे कृषि मंत्रालय की चुनौतियों को समझते हुए किसानों को न्याय दिलाएंगे। साथ ही, उन्होंने माणिकराव कोकाटे से भी अपेक्षा जताई कि अब वह नए विभाग में पिछली गलतियों से सबक लेकर बेहतर कार्य करेंगे। हमारी नजर उन पर रहेगी। कोई भी मंत्री असंवेदनशीलता दिखाएगा, तो महाराष्ट्र उसे बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार के हर मंत्री को जिम्मेदारी से काम करना होगा।

22 मिनट तक रमी खेलने का आरोप

बता दें कि शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने बुधवार को एक जांच रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कोकाटे ने राज्य विधान परिषद में अपने मोबाइल फोन पर 42 सेकंड नहीं, बल्कि 18 से 22 मिनट तक ऑनलाइन रमी खेला था। जबकि कोकाटे ने दावा किया था कि वह सदन में कोई गेम नहीं खेल रहे थे, सिर्फ ऑनलाइन रमी का नोटिफिकेशन कुछ सेकंड के लिए उनके फोन पर स्क्रीन पर आया था, जिसे वह बंद कर रहे थे।