26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akola: मंदिर में शिवलिंग की निकल आई आंखें, दर्शन के लिए उमड़े भक्त, जानिए सच में क्या हुआ?

Akola Shiv Temple: अकोला जिले में एक नया मंदिर स्थापित किया गया है, इस मंदिर में प्रतिदिन शाम को भगवान महादेव की आरती होती है। प्रतिदिन आरती के लिए मंदिर आने वाली महिलाएं महादेव की पिंडी के सामने दिया-बत्ती करती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 28, 2023

Akola Shivling Rumor

अकोला में एक शिव मंदिर को लेकर उड़ी अफवाह!

Shiv Temple Shivling Eyes Rumor: महाराष्ट्र के अकोला शहर के पास अकोली बू. में ऐसी अफवाह फैली कि एक शिव मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल इलाके में अफवाह फैल गई है कि मंदिर में मौजूद शिवलिंग में भगवान महादेव के नेत्र दिख रहे हैं। यह बात जंगल के आग की तरह फैली और अब मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया। कुछ भक्त दावा कर रहे है कि शिवलिंग में अचानक आंखें दिखाई देने पड़ी हैं।

इलाके के लोगों को जब से इस बात का पता चला है मंदिर के सामने श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई है। हालांकि कुछ नागरिकों के बीच यह भी चर्चा है कि यह कोरी अफवाह है। लेकिन इसके बावजूद मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ महिलाओं का कहना है कि श्रद्धा से महादेव की पिंडी पर तीसरा नेत्र दिख रही है। यह भी पढ़े-RBI का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र के 2 को-ऑपरेटिव बैंकों पर लगाई पाबंदी, जानें ग्राहकों पर कैसे पड़ेगा असर

अकोला जिले के अकोली बू. में एक नया मंदिर स्थापित किया गया है, इस मंदिर में प्रतिदिन शाम को भगवान महादेव की आरती होती है। प्रतिदिन आरती के लिए मंदिर आने वाली महिलाएं महादेव की पिंडी के सामने दिया-बत्ती करती हैं। इस दौरान कुछ महिलाओं ने शिवलिंग की पिंडी में बदलाव होने का दावा किया। यह बात जैसे ही अन्य महिलाओं को पता चली, वह दर्शन के लिए मंदिर की ओर दौड़ पड़ीं। इस वजह से मंदिर में महिलाओं की प्रचंड भीड़ हो गई। कई महिलायें इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रही हैं।

वहीँ, अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के शरद वानखेड़े ने कहा है कि यह दावा झूठा है। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है किसी ने जानबूझकर शिवलिंग के साथ शरारत की हो। इसलिए लोग किसी भी अंधविश्वास का शिकार न हों। उन्होंने बताया कि हाल ही में अकोली स्थित मंदिर में शिवलिंग में आंखें नजर आने की अफवाह के संबंध में खबर सामने आई थी।

अब इससे जुड़ी फोटो व वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने से पता चलता है कि किसी ने जानबूझकर शिवलिंग पर निशान बनाये हैं। कभी भी ऐसा चमत्कार अपने आप नहीं होता है। उन्होंन यह भी दावा किया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि किसी ने शरारत में शिवलिंग में गड्ढा खोदकर आँखों की आकृति बनाई है।

वानखेड़े ने आगे कहा, त्र्यंबकेश्वर का मामला हाल ही में सामने आया है। उस मामले में तीन पुजारियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील भी की है।