
महाराष्ट्र में घाट से गिरी एसटी बस
Amravati ST Bus Accident: जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय... यह कहावत महाराष्ट्र के अमरावती में हुए एक बस हादसे पर सटीक साबित हुई है। परतवाडा से धारणी राज्य हाईवे-14 पर सोमवार को एसटी बस का भीषण हादसा हो गया। सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर अमरावती से खंडवा जा रही अमरावती डिपो की बस एक मोड़ पर ब्रेक फेल होने के कारण खाई में गिर गई।
जानकारी के मुताबिक, धारणी घाट (Dharni Ghat) में गिरने के बाद कुछ फीट की गहराई में बस बड़े पेड़ों पर फंस गई और एक बड़ा अनर्थ टल गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन दलबल के साथ मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया। हादसे के समय राज्य परिवहन (ST Bus) की बस में कुल 64 यात्री सवार थे। यह भी पढ़े-Cyclone Biparjoy: मुंबई में बिपोर्जॉय तूफान का खतरा, समंदर में उठ रही ऊंची लहरें, NDRF की 5 टीमें तैनात
बस चालक मोहम्मद मुजाहिद मामूली रूप से घायल हुए है। जबकि 6 से 7 यात्रिओं को भी मामूली चोंटे आई है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। चालक मुजाहिद को इलाज के लिए परतवाडा के अस्पताल में भेजा गया है।
पलटने के बाद बस सड़क से नीचे घाटी में 10 से 15 फीट जाकर बड़े पेड़ों में फंस गई। इस वजह से एक बड़ी जनहानि टल गई। इस हादसे की जानकारी एसटी निगम को मिलते ही एक दल को मौके पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगड ने बताया कि बस के कंडक्टर ने दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को दूसरी बस में बिठाया और वहां से रवाना किया।
Published on:
12 Jun 2023 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
