24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर में एशियन फायरवर्क्स में भीषण धमाका, दो कर्मचारियों की मौके पर मौत, 3 जख्मी

Nagpur Fireworks Factory Blast : नागपुर के कलमेश्वर तालुका में आज एक फैक्ट्री में विस्फोट के बाद दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 16, 2025

Maharashtra company blast

महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। धमाका इतना भीषण था कि फैक्ट्री का प्रभावित हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।    

पुलिस ने बताया कि नागपुर के काटोल तहसील के कोटवालबुडी स्थित एशियन फायरवर्क्स में आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब धमाका हुआ। फिलहाल धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में आयुध फैक्ट्री में भीषण धमाका, 8 लोगों की मौत, कई गंभीर

नागपुर (ग्रामीण) के एसपी हर्ष पोद्दार ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद हैं।

एसपी पोद्दार ने कहा, "एशियन फायरवर्क्स फैक्ट्री है, जिसमें पटाखे बनाने का काम चल रहा था। तभी दोपहर डेढ़ बजे मिल बॉल यूनिट में धमाका हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और तीन मामूली रूप से घायल हो गए। विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, इसके लिए फोरेंसिक जांच की जाएगी। आग बुझा दी गई है।"

धमाके के वक्त कंपनी में 31 लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान कंपनी की मिल बॉल यूनिट में पटाखों की वात बनाई जा रही थी और उसी वक्त यह विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि इस इलाके में बड़ी संख्या में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं और इनमें कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

इससे पहले जनवरी में महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जवाहर नगर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ था। इस हादसे में आठ कर्मचारियों की मौत हो गई थी और सात लोग घायल हुए थे।