27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर MVA की डील डन, मुख्यमंत्री से लेकर सीट शेयरिंग तक दिल्ली में हुआ फैसला

Uddhav Thackeray : उद्धव ठाकरे कांग्रेस आलाकमान से मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा करने के लिए दिल्ली गए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 09, 2024

Uddhav Thackeray Congress

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) या कहें इंडिया गठबंधन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। पिछले तीन दिनों से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं के साथ बैठकें कीं। बताया जा रहा है कि दिल्ली दौरे के दौरान उद्धव ने गठबंधन में ‘बड़े भाई’ कांग्रेस के साथ कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। सूत्र दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी तय हो गया है।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP गठबंधन को देंगे पटखनी! MVA का जोश हाई, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री और सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। शरद पवार की एनसीपी (एसपी), शिवसेना (UBT) और कांग्रेस एमवीए गठबंधन का हिस्सा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन में शामिल एमवीए की अहम बैठक हुई। इसमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार किया गया। इसमें विधानसभा में सीटों के बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों घटक दल इस बात पर सहमत हो गए हैं कि महाराष्ट्र में जीत मिली तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा। ऐसी संभावना है कि महाविकास अघाडी की ओर से एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे का नाम आगे बढ़ाया जाएगा।

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित इंडिया गठबंधन अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। वहीं उद्धव की शिवसेना करीब 120 सीटों की मांग कर रही है। विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उद्धव सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान से बात कर रहे हैं।

हाल के लोकसभा चुनाव में एमवीए गठबंधन में कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। कांग्रेस ने 48 में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 13 सीट जीती थीं। उसके बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 9 सीटों पर और एनसीपी (एसपी) 8 सीटों पर जीती।