28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: नागपुर में ATM से अचानक निकलने लगा 5 गुना ज्यादा कैश, 500 की जगह 2500 निकले; खबर फैलते ही उमड़ी भीड़

महाराष्ट्र के नागपुर में एक एटीएम से अचानक पांच गुना पैसे निकलने लगे। जिससे शख्स हैरान हो गया है। दरअसल 500 रुपये की जगह एटीएम से 2500 रुपये निकलने लगे थे।

2 min read
Google source verification
saving money

chhindwara

मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक निजी बैंक के एटीएम से बुधवार के दिन 500 रुपये की जगह 2500 रुपये निकलने लगे। दरअसल 500 रुपये निकालने पर 500-500 के पांच नोट एटीएम से निकल रहे थे। आलम यह था यहां कि जो भी अमाउंट आप निकालने जाएंगे उसके पांच गुना पैसे यहां निकल रहे थे। जिससे यहां पैसे निकालने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम को बंद कर बैंक को सूचित किया गया।

ज्ञात हो कि नागपुर के खापरखेड़ा कस्बे में एक निजी बैंक की ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) में जब एक शख्स ने 500 रुपये निकाले तो 2500 रुपये एटीएम से निकले। जिससे इस शख्स के होश उड़ गए। जिसके बाद उसने एक बार फिर 500 रुपये निकालने की कोशिश की और 2500 रुपये निकले। फिर क्या था आग की तरह यह खबर इलाके में तेजी से फैल गई। एटीएम के बाहर पैसे निकालने वालों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें-Mumbai: मुंबई के जुहू में 75 साल के बिजनेसमैन पर 35 साल की महिला से रेप का मामला दर्ज, 'डी गैंग' के नाम से दी जान से मारने की धमकी

मौके पर भारी भीड़ देख एक बैंक ग्राहक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। साथ ही एटीएम को भी बंद कर दिया और बैंक को जानकारी दी गई। पुलिस ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण एटीएम से अतिरिक्त नकदी निकल रही थी। इस पूरी घटना पर एक अफसर ने कहा कि 500 रुपये के नोटों को गलती से एटीएम ट्रे में रखा गया था जिसका उद्देश्य 100 रुपये के नोटों को निकालना था। जिसके कारण पांच गुना पैसे निकल रहे थे। इस मामले में अब तक कोई मामला पुलिस की तरफ से दर्ज नहीं किया गया है।

Story Loader