12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PFI Raid: महाराष्ट्र में पीएफआई पर बड़ा प्रहार, कई जगहों पर चल रही छापेमारी, ठाणे में 4, नासिक में 2 मेंबर अरेस्ट

Maharashtra News PFI Raid: ठाणे क्राइम ब्रांच ने पीएफआई से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीँ, नासिक पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आज बाद में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 27, 2022

Maharashtra ATS Action on PFI

पीएफआई पर महाराष्ट्र एटीएस की बड़ी कार्रवाई

Maharashtra ATS PFI Raid: महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया है। राज्य के कई हिस्सों में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन (PFI) से जुड़े लोगों पर एटीएस और स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी चल रही है। इस दौरान कई पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर देश के कई राज्यों में केंद्रीय एजेंसी व स्थानीय सुरक्षा एजेंसी एकसाथ छापेमारी कर रही है। संगठन से जुड़े अब तक दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया। यह भी पढ़े-Maharashtra Politics: 'असली' शिवसेना कौन? सुप्रीम कोर्ट में कुछ देर में शुरू होगी सुनवाई, जानें केस से जुड़ी अहम बातें


नासिक-ठाणे में पीएफआई पर एक्शन

इस बीच खबर है कि ठाणे क्राइम ब्रांच ने पीएफआई से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीँ, नासिक पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आज बाद में कोर्ट में पेश किया जाएगा। नासिक के मालेगांव कस्बे में छापेमारी जारी है।


आतंकी संगठनों से कनेक्शन का शक!

महाराष्ट्र एटीएस ने सोमवार को एक स्थानीय अदालत को बताया कि पीएफआई के खिलाफ छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये पांच लोगों के अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट (आईएस) जैसे संगठनों के साथ संबंध होने की आशंका है। जिसके बाद कोर्ट ने पिछले सप्ताह छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये पांच लोगों की एटीएस हिरासत तीन अक्टूबर तक बढ़ा दी।

एटीएस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों का हवाला देते हुए और अलकायदा एवं इस्लामिक स्टेट (आईएस) जैसे संगठनों के साथ आरोपियों के संबंधों का पता लगाने के लिए 14 दिनों की हिरासत मांगी थी। उन पर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने, समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।