1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: काश ऐसा होता देश का हर ग्राम पंचायत, बेटी का मान बढ़ाने के लिए शुरू की यह अनूठी पहल

Amthana Village Sillod Taluka Aurangabad: सरपंच कोकिलाबाई मोरे ने कहा कि हमने यह फैसला बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए किया है। इससे माता-पिता के साथ पूरे गांव से उसकी आत्मीयता बढ़ेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 20, 2023

amthana panchayat marriage

महाराष्ट्र के इस गांव में शादी में बेटियों का मनोबल बढ़ाता है पूरा गांव

Amthana Panchayat: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की सिल्लोद तहसील के अमथाना गांव में बेटियों के सम्मान में सराहनीय पहल की गई है। यहां की पंचायत विवाह के समय गांव की हर बेटी को पैठणी साड़ी उपहार में देगी। शाल-श्रीफल देकर दूल्हे राजा (दामाद) का सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा।

अमथाना गांव में शादी के बाद बेटी को नैहर (माहेर) देने की परंपरा पंचायत निभाएगी। इतना ही नहीं बेटी के जन्म पर खुशियां मनाने की तैयारी भी है। हाल ही में पंचायत की बैठक में यह फैसला हुआ। इस पर अमल भी शुरू हो गया है। इसके लिए पंचायत अपनी सालाना आय का 10 प्रतिशत खर्च करेगी। यह भी पढ़े-Shivaji Jayanti 2023: पुणे के इस गांव में हर दिन होती है शिवाजी महाराज की आरती, सभी ग्रामीण होते हैं शामिल

सरपंच कोकिलाबाई मोरे ने कहा कि हमने यह फैसला बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए किया है। इससे माता-पिता के साथ पूरे गांव से उसकी आत्मीयता बढ़ेगी। पंढरीनाथ सोमसे की बेटी उज्जवला के विवाह से इसकी शुरुआत हुई है। पैठणी हमारी संस्कृति-परंपरा का हिस्सा है। महंगी होने के चलते हर कोई इसे नहीं खरीद सकता। इसलिए हमने यह खर्च उठाने का निर्णय लिया। माता-पिता गरीब हों या अमीर, गांव की हर बेटी को शादी में पैठणी साड़ी पंचायत देगी।

पंचायत के पूर्व प्रमुख अशोक गरुण ने कहा कि महाराष्ट्र ही नहीं देश के सभी गांवों को इस तरह की पहल करनी चाहिए। इससे बेटियों का मनोबल बढ़ेगा। उन्हें विश्वास होगा कि सुख-दुख में पूरा गांव उनके साथ खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि बेटों की ही तरह बेटी के जन्म पर खुशियां मनानी चाहिए। बेटियां आज हर क्षेत्र में लोहा मनवा रही हैं।