
Auto Taxi Strike
महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के 2.5 लाख से अधिक ऑटो रिक्शा, टैक्सी मालिक और ऑपरेटर 31 जुलाई की मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर जाएंगे। ऑटो टैक्सी ड्राइवरों ने अपनी कई मांगों को लेकर स्ट्राइक पर जाने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि कोंकण मंडल में ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले शामिल हैं। इन जिलों के 2.5 लाख से अधिक ऑटो और टैक्सी चालकों ने 31 जुलाई की मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर जाने का निर्णय लिया है।
दूसरी तरफ कोकण विभाग रिक्शा-टैक्सी के अध्यक्ष प्रणव पेनकर ने बताया कि राज्य सरकार ने ऑटोरिक्शा और टैक्सी ऑपरेटरों की काफी समय से लंबित मांगों को अनसुना कर रहे है। इसलिए हमने अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर जाने का फैसला किया है। ऑटोरिक्शा और टैक्सी ऑपरेटरों की प्रमुख मांगों में से एक किराए में वृद्धि थी, क्योंकि सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा राज्य सरकार ने इस इलाके में ऑटोरिक्शा को कई परमिट जारी किए हैं और इसे कम से कम 10 से 15 साल के लिए रोकना चाहिए, क्योंकि यह मौजूदा चालकों पर प्रभाव डालता है। यह भी पढ़ें: Maharashtra: शिंदे-फडणवीस सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने वाला बना पहला राज्य
बता दें कि पिछले महीने जून में सीएनजी सहित डीजल-पेट्रोल पर दाम बढ़ने से ड्राइवरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चालकों का कहना है कि तेल के दाम तो लगातार बढ़े हुए हैं लेकिन किराए में बढ़ोतरी को लेकर कोई नियम नहीं है। हमारे बारे में कौन सोचेगा? इसलिए अब इन चालकों ने अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर जाने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र के कोंकण मंडल में ठाणे, सिंधुदुर्ग, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में काफी नागरिक ऑटो रिक्शा और टैक्सी से यात्रा करते हैं।
Updated on:
26 Jul 2022 07:47 pm
Published on:
26 Jul 2022 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
